शादी के बाद रिसेप्शन का मौका हर नई दुल्हन के लिए खास होता है। दरअसल, इस खास मौके पर हर नई नवेली दुल्हन चाहती है कि उसका लुक एलीगेंट नजर आए। इसके लिए अधिकतर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। वहीं, मार्केट में ऐसी कई मॉडर्न साड़ियां ट्रेंड में हैं, जिन्हें पहनकर दुल्हनें स्टाइलिश तो दिखती ही हैं, साथ ही वे आराम भी महसूस करती हैं।
ऐसे में आप भी इस खास मौके पर रॉयल टच पाने के लिए सही फैब्रिक, रंग और डिजाइन का चयन कर सकती हैं। यहां हम आपके लिए कुछ खास तरह के ट्रेंडी साड़ी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपके रिसेप्शन लुक को और भी रॉयल और ट्रेंडी बना सकते हैं।
आप रिसेप्शन में इस सुनहरी एंब्रॉइडर्ड साड़ी को भी पहन सकती हैं। इसको पहनने के बाद आपको रॉयल और ग्रेसफुल लुक मिलेगा। इसके भारी बॉर्डर और रेड ब्लाउज का कॉन्ट्रास्ट लुक को और भी आकर्षक बनाता है।
रिसेप्शन में आप इस इस पिंक एंब्रॉइडर्ड साड़ी को भी पहन सकती हैं। इसकी कढ़ाई और रिच सिल्क टेक्सचर दुल्हन को पारंपरिक खूबसूरती के साथ मॉडर्न टच देता है। इसके साथ आप हैवी गोल्ड ज्वेलरी, फूलों वाला हेयरस्टाइल और मेहंदी से अपने लुक को मैच कर सकती हैं।
