Best Method To Grow Rose Plant From Cuttings: सर्दियों में गुलाब का पौधा लगाना आसान होता है। इसे आप बाजार से लाकर लगा सकते हैं, लेकिन अगर आप कटिंग यानी गुलाब की कलम से नया पौधा उगाना चाहते हैं तो आपको सही प्रक्रिया पता होनी चाहिए। सर्दी के मौसम में गुलाब का पौधा कब लगाना चाहिए या किस तरह की मिट्टी में गुलाब का पौधा जल्दी ग्रोथ करता है ये सभी जानकारी पढ़ें आगे।

सर्दियों में गुलाब की कलम कब लगाएं | Best time to grow rose plant from cutting

विशेषज्ञों के मुताबिक गुलाब की कलम लगाने (Gulab ki kalam kab lagaye) के लिए जो सर्वाधिक सर्वोत्तम समय है वो है जनवरी और फरवरी का महीना। इसके अलावा आप इसे फरवरी-मार्च के बीच में भी लगा सकते हैं। बहुत ज्यादा सर्दी, पाला या कोहरा होने पर इसे लगाने से बचें। इससे इसकी ग्रोथ नहीं होती है। साथ ही इसके खराब होने का डर भी रहता है।

ठंड में कटिंग से पौधा लगाने का सही तरीका | Sardiyo mai Gulab ki kalam kab aur kaise lagaye

सबसे पहले गुलाब की सही कलम का करें चुनाव (Gulab ki kalam kaise kate)

गुलाब का नया पौधा उगाने के लिए उपयुक्त तना या शाखा का चुनाव करें। यह देखें कि तना पूरी तरह से न तो नरम हो, न ही पूरी तरह से परिपक्य। यानी ऐसे पौधे से कटिंग करें जो अर्ध-परिपक्व हो। ऐसा माना जाता है कितने की मोटाई लगभग छह से दस मिलीमीटर के बीच होनी चाहिए।

अब जानें कैसे करें गुलाब की कलम की कटिंग?

गुलाब का पौधा कलम से उगाने के लिए सही तरीके से कटिंग करना बेहद जरूरी है। गुलाब की कलम काटते समय नोक का ध्यान रखें। इस प्रक्रिया में कलम की नोक को 45 डिग्री के कोण पर काटना चाहिए। इसके बाद एक गलती न करें। कभी भी काटी गई शाखा को सीधे मिट्‌टी में न लगाएं। सर्दी के मौसम में कलम की शाखाओं को काटने के बाद थोड़ी देर धूप में सूखाएं। ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि अतिरिक्त नमी की वजह से कीट आदि लगने का डर नहीं रहता है। जल्दी ग्रोथ के लिए आप इन्हें पानी में डालकर रख सकते हैं। जब आपको इसमें जड़ें दिखने लग जाएं तो समझ जाइए यह रोपने के लिए तैयार है।

इस तरह की मिट्‌टी में जल्दी ग्रो करेगा पौधा

यूं तो गुलाब का पौधा पॉट से लेकर जमीन पर कहीं भी लगाया जा सकता है। लेकिन अगर आप इसके लिए सही तरीके की मिट्टी तैयार करेंगे तो पौधा जल्दी ग्रोथ करेगा। अगर पौधे को गमले में लगा रहे हैं तो हमेशा जलनिकासी का ध्यान रखें। साथ ही ऐसी मिट्टी लें जिसमें 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट या गोबर खाद हो। पौधे को लगाने से पहले मिट्टी को एक दिन पहले धूप में रख दें। फिर मिट्टी को गमले में भर दें। इसके बाद कलम को इसमें लगाएं।