Saras Food Festival Connaught Place: भारत अपनी विविधता के साथ तरह-तरह के पकवान के लिए भी जाना जाता है। हालांकि, क्या आपको पता है, देश के कोने-कोने में पाए जाने वाले व्यंजन का आप एक ही जगह पर आनंद ले सकते हैं। जी हां, दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस (Connaught Place) पर फूड फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है।
कब तक चलेगा फूड फेस्टिवल?
एक दिसंबर से कनॉट प्लेस में आयोजित सरस फूड फेस्टिवल (Saras Food Festival) में आप देश भर के जायके का स्वाद चख सकते हैं। यह फूड फेस्टिवल 17 दिसंबर तक चलेगा। इस मेले में देश भर के सभी राज्यों के स्टॉल लगे हैं, जिसको महिलाएं चला रही हैं। आप यहां पर आकर 25 राज्यों के 300 से अधिक प्रामाणिक व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में इस मेले का दौरा किया था, जहां पर उन्होंने स्थानीय जायके का आनंद लिया।
कब तक खुला रहता है सरस फूड फेस्टिवल?
कनॉट प्लेस पर आयोजित यह फूड फेस्टिवल सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलता है। वहीं, अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इस मेले में जाने के लिए टिकट कहां से मिलता है और टिकट का खर्च कितना आता है, तो आपको बता दें कि इस मेले में जाने के लिए कोई टिकट नहीं है। आप सिर्फ समय निकाल कर आसानी से जा सकते हैं और देश के कोने-कोने के व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं।
मेले से खरीद सकते हैं हैंडलूम का सामान
आप इस मेले में जाकर तरह-तरह के व्यंजनों के साथ-साथ आप अलग-अलग राज्यों के हैंडलूम प्रोडक्ट भी खरीद सकते है। यहां पर हैंडबैग, कपड़े और अन्य सामानों के लिए भी स्टॉल लगाए गए हैं। वहीं, कई अन्य चीजों की भी प्रदर्शनी लगी है।
अगर आप अपने घर पर ही च्यवनप्राश बनाना चाहते हैं तो यहां देखें आसान विधि
