Sara Ali Khan Daily Diet Plan, Fitness Mantra, Workout: सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था। धीरे-धीरे उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों का दिल भी जीत लिया है। जैसा कि हमने कई फोटोज या वीडियोज में देखा है कि सारा का फिल्मों में आने से पहले बेहद अधिक वजन था, लेकिन बहुत ही बेहतरीन तरीके से उन्होंने अपना वजन कम किया। सारा भी बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपनी फिटनेस के वीडियोज और फोटोज वह आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं। पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने बताया कि वह अपनी डेली रुटीन में क्या-क्या चीजें शामिल करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह कीटो डाइट फॉलो करने की सलाह किसी को नहीं देती हैं।
सारा मॉर्निंग में क्या लेती हैं: सारा ने बताया कि वह सुबह गर्म पानी के साथ थोड़ी सी हल्दी और पालक लेती हैं।
सारा नाश्ते, लंच और डीनर में क्या लेती हैं: सारा ने बताया कि वह नाश्ते, दिन के खाने और रात के खाने में सिर्फ अंडे और चिकन ही खाती हैं। खासतौर पर तब जब वह काम पर होती हैं।
सारा सबसे हेल्दी चीजों में क्या खाती हैं: सारा ने बताया कि वह खीरा खाना पसंद करती हैं।
क्या सारा सुबह जल्दी उठती हैं या रात को देर से सोती हैं? सारा ने बताया कि यह उनके काम पर निर्भर करता है। लेकिन अगर उनके पास कोई च्वाइस हो तो वह रात को देर से सोना पसंद करती हैं।
सारा के दिन का पसंदीदा खाना क्या है? सारा ने बताया कि वह डीनर सबसे ज्यादा पंसद करती हैं। रात के खाने को वह हमेशा अच्छी तरह लेती हैं, चाहे कितनी भी व्यस्त हों।
सारा का फेवरेट क्यूजीन क्या है? सारा ने बताया कि उन्हें चाइनीज खाना बेहद पसंद है।
सारा वर्कआउट करना कब पसंद करती हैं? सारा सुबह में वर्कआउट करना पसंद करती हैं। वर्कआउट के बाद सारा ग्रीक-योगर्ट, एक चम्मच प्रोटीन और साथ में कॉफी लेना पसंद करती हैं। सारा ने बताया कि यह उनका एक फेवरेट डेजर्ट भी है।
सारा का चीट डे: सारा ने बताया कि वह सप्ताह में एक बार चीट डे जरूर करती हैं।
सारा के अनुसार सबसे खराब डाइट क्या है? सारा ने बताया कि सबसे खराब कीटो डाइट है। सारा ने यह भी बताया कि उन्होंने इस डाइट को फॉलो किया था, लेकिन वह इसे किसी और को फॉलो करने की सलाह नहीं देती हैं।
(और Lifestyle News पढ़ें)