चंदन और गुलाब जल के फायदे: आजकल बारिश के इस मौसम में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। ऐसे में लोग घमौरियां और दानों से परेशान हो गए हैं। सबसे ज्यादा इसकी खुजली व जलन लोगों को परेशान करती है। ऐसे में आप इस घरेलू उपचार का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि इस स्थिति में बेहद ही कारगर तरीके से काम करता है। दरअसल, ये स्किन के लिए बेहद ठंडक प्रदान करने वाली चीज है। साथ ही एंटीबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर है जो कि एक्ने को साफ करने में मददगार है। इसके अलावा भी ये स्किन के लिए व्यापक तरीके से फायदेमंद है। पर उससे पहले जान लेते हैं घमौरियों में चंदन और गुलाब जल का उपयोग कैसे करें।

घमौरियों में चंदन और गुलाब जल का उपयोग-Sandalwood powder with rose water

आपको करना ये है कि चंदन लें उतना ही जितना आपको इस्तेमाल करना हो। इसमें कपूर और लौंग को पीसकर इसमें मिला लें। इसके बाद इसमें गुलाब जल मिलाएं और इसका एक लेप तैयार करें। इस लेप को अपने चेहरे पर लगाएं। पीठ पर लगाएं और उन तमाम जगहों पर लगाएं जहां-जहां घमौरियां हो या इनके निशान हों। इस लेप को 20 से 30 मिनट तक रहने दें। फिर स्किन को स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी से वॉश कर लें।

चंदन और गुलाब जल के फायदे-Chandan aur gulab jal ke fayde

एंटी बैक्टीरियल है ये लेप

चंदन और गुलाब जल से बना ये लेप एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो कि एक्ने के बैक्टीरिया को कम करता है। इसके अलावा ये घमौरियों को मारता है, खुजली को कम करता है और स्किन में इन्हें फैलने से रोकता है। इसके अलावा कपूर और लौंग, एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो कि स्किन में खुजली को कम करता है।

ठंडक पहुंचाता है और खुजली कम करता है

चंदन और गुलाब जल का ये लेप ठंडक पहुंचाता है और खुजली कम करता है। ये स्किन को ठंडक देता है और फिर खुजली को कम करता है। इसके अलावा कपूर भी स्किन को ठंडक प्रदान करता है और इस प्रकार की दिक्कत को दूर करने में मददगार है। इतना ही नहीं ये खुजली और दानों के दाग को कम करने में भी मददगार है। तो इन तमाम फायदे के लिए आप चंदन और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।