Sandalwood Vitamin E face pack: समय के साथ त्वचा से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जाती हैं। स्किन अंदर से फटने लगती है, नमी की कमी झुर्रियों की समस्याओं का कारण बनने लगती है और त्वचा का टैक्सचर खराब होने लगता है। ऐसी स्थिति में इन चीजों का इस्तेमाल करना आपकी कई समस्याओं का हल बन सकता है। इससे न सिर्फ त्वचा अंदर से हाइड्रेट होकर मॉइस्चराइज होती है बल्कि इसका टैक्सचर भी बेहतर होता है। साथ ही दाग-धब्बों में भी कमी आती है। इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं। पर सबसे पहले जान लेते हैं इस फेस पैक को बनाने का तरीका और इस्तेमाल के फायदे।

चंदन में गुलाब जल और विटामिन ई के फायदे-Sandalwood powder vitamin E with gulab jal face pack

-1 चम्मच चंदन पाउडर में 1 चम्मच विटामिन ई तेल और 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं।
-पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
-15-20 मिनट तक आराम करें।
-गुनगुने पानी से धोकर सुखा लें।

चंदन में गुलाब जल और विटामिन ई फेस पैक के फायदे-Sandalwood powder vitamin E with gulab jal benefits

हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने में मददगार

चंदन एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण मुंहासों को कम करता हैं और त्वचा को आराम देता है। त्वचा की रंगत को एकसमान करता है और हाइपरपिगमेंटेशन को कम करता है। ये प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट छिद्रों को कसने और तैलीयपन यानी ऑयली स्किन को कम करने में मदद करता है। तो विटामिन ई के एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करता है। इस प्रकार से ये तीनों मिलकर हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने में मददगार हैं।

महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करने वाला

चंदन, गुलाब जल और विटामिन ई त्वचा में नमी को लॉक करता है और स्किन को हाइड्रेट करता है, महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करता है। ये त्वचा की लोच और दृढ़ता को बढ़ाता है।

एक्ने कम करने में मददगार

चंदन, गुलाब जल और विटामिन ई तीनों मिलकर एंटीइंफ्लेमेटरी की तरह काम करते हैं। ये मुंहासों को कम करते हैं। त्वचा के पीएच को संतुलित करते हैं और छिद्रों को कसते हैं। त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज़ करता है, जिससे यह नरम और कोमल बनी रहती है। तो इन तमाम कारणों से आपको त्वचा के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।