Sandalwood Face Pack: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस मौसम में चेहरे को चमकदार बनाए रखना काफी चुनौती भरा होता है। दरअसल, तेज धूप के कारण चेहरा काफी रुखा हो जाता है। वहीं, कई बार तो धूप-मिट्टी के कारण चेहरे पर कील-मुंहासे भी हो जाते हैं।

चेहरे पर लगाएं चंदन पाउडर

ऐसे में इसको कम करने के लिए लोग मार्केट से तरह-तरह के प्रोडक्ट को खरीदकर लाते हैं और उसका उपयोग करते हैं। हालांकि, आप घर पर ही चंदन पाउडर की मदद से अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं। चेहरे पर इसको लगाने से स्किन साफ और मुलायम भी बनी रहती है।

चेहरे पर चंदन पाउडर लगाने के फायदे

चेहरे पर चंदन पाउडर का उपयोग काफी फायदेमंद होता है। इसको लगाने से दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। दरअसल, चंदन पाउडर में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण चेहरे से दाग-धब्बों और कील-मुंहासों को दूर करने में मदद करते हैं।

त्वचा को पहुंचता है ठंडक

गर्मी के मौसम में त्वचा पर सनबर्न एक आम समस्या है। ऐसे में चंदन पाउडर को चेहरे पर लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है। इससे जलन और सूजन जैसी समस्या से राहत मिलती है। नियमित तौर पर इसका उपयोग करने से चेहरे पर निखार आता ही है, लेकिन त्वचा चमकदार भी बनती है। चेहरे पर इसको लगाने से अतिरिक्त तेल हट जाता है, जिससे बंद पोर्स भी खुल जाते हैं।

चेहरे पर कैसे लगाएं चंदन

चंदन और गुलाबजल का फेस पैक

आप अपने चेहरे पर चंदन और गुलाबजल का फेस पैक आसानी से लगा सकते हैं। इसको तैयार करने के लिए आप एक चम्मच चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

चंदन और हल्दी का मास्क

चंदन पाउडर में एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाकर फेस पैक तैयार करें। आप इसको एक सप्ताह में दो बार उपयोग कर सकते हैं।

चंदन और एलोवेरा जेल

चंदन और एलोवेरा जेल का फेस पैक गर्मियों में त्वचा को ठंडक देने और मुंहासों से राहत दिलाने के लिए बेहतरीन उपाय है। एक चम्मच चंदन पाउडर में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे साफ चेहरे पर लगाएं। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। आगे पढ़िएः करेले का जूस कैसे बनाएं? इस एक आसान हैक से कुछ ही मिनटों में हो जाएगा तैयार, आप भी जरूर करें ट्राई

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।