Mehndi Design: सैयारा फिल्म से पॉपुलर हुईं वाणी यानि अनीत पड्डा इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं। कोई उनके लुक को कॉपी कर रहा है तो कोई उनके नो मेकअप लुक को फॉलो कर रहा है। फिल्म में शादी के लिए रचाई गई उनकी मेहंदी भी युवा लड़कियों को खूब पसंद आ रही है। अभिनेत्री ने फिल्म में अपने हाथों पर मिनिमल लुक में मेहंदी रचाई थी। रक्षाबंधन पर आप भी इस तरह की मेहंदी लगाकर फ्लांट कर सकती हैं। यहां हम उनसे मिलते-जुलते कई स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स आपके लिए लेकर आए हैं।

रक्षाबंधन पर आप ऐसी बटर फ्लाई डिजाइन में मेहंदी बैक हैंड पर लगा सकती हैं।

फूलों की बूटी वाली मेहंदी भी आपके गोरे-गोरे हाथों पर बेहद सुंदर लगेगी। इसे भी आप रक्षाबंधन पर ट्राई कर सकते हैं।

सैयारा फिल्म की वाणी यानी अनीत पड्डा फिल्म कुछ इसी डिजाइन्स में मेहंदी अपने हाथ पर लगाई थी। ये दिनों काफी ट्रेंड में हैं।

हाथों पर गोल बूटी डिजाइन्स में आप मेहंदी लगा सकती हैं। यह आपको मिनिमल मेहंदी लुक देगी।

इस तरह की मेहंदी डिजाइन्स में आप अपने भाई के लिए कोई प्यारा सा संदेश लिख सकती हैं। ये देखने में काफी यूनिक लगेगी।

रक्षाबंधन के लिए इस तरह के राखी वाले मेहंदी डिजाइन्स भी परफेक्ट रहेंगे। इन्हें लगाकर आप भाई को सरप्राइज दें।

दोनों हाथों में आप कमल के फूलों वाली मेहंदी भी लगवा सकती हैं। ये देखने में बेहद सिंपल लेकिन सुंदर लुक देंगे।

भाई के लिए राखी पर आप भाई लिखी हुई मेहंदी डिजाइन्स लगवा सकती हैं। ये देखने में बेहद सुंदर लगेगी।

यहां देखें मेहंदी के डिजाइन्स

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: नई नवेली दुल्हन जैसे दिखेंगे पांव जब पहनेंगी झांझरिया…चांदी-सोना छोड़िए इस बार ट्राई करें आर्टिफिशयल Payal Design