Black And White Hair: आज के समय में कम उम्र में ही बालों का सफेद होना काफी आम हो गया है। तनाव, खराब जीवनशैली, गलत खानपान और प्रदूषण के कारण यह समस्या अब और तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई लोग इसे कम करने के लिए मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, जो कई बार लाभ की जगह नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
वहीं, कई लोग बालों को काला करने के लिए देसी तरीकों को भी अपनाते हैं। ऐसे में आप भी इन्हें फॉलो कर सकते हैं। आप अपने बालों में सरसों तेल के साथ कलौंजी मिलाकर इसे लगा सकते हैं। दरअसल, कलौंजी में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं। वहीं, सरसों तेल बालों की जड़ों को मजबूती देता है।
बालों में कैसे करें उपयोग?
बालों में कलौंजी लगाने से पहले इसे तैयार करना होता है। इसके लिए आप कलौंजी को हल्का दरदरा पीस लें। अब सरसों तेल को किसी लोहे की कड़ाही में डालकर हल्की आंच पर गर्म करें। इसमें पिसी हुई कलौंजी डालकर लगभग 10-15 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। अब तेल को ठंडा होने दें। आप इसे किसी कांच की बोतल में छानकर स्टोर कर सकते हैं। इस तेल को आप अपने बालों में लगा सकते हैं और इससे स्कैल्प की मालिश भी कर सकते हैं।
कम उम्र में ही सफेद हो रहे बच्चों के बाल? बाबा रामदेव ने बताया जड़ से काला करने के उपाय
कलौंजी और सरसों तेल लगाने के फायदे
कलौंजी और सरसों तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे लगाने से सफेद बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं। यह बालों का झड़ना रोकता है और ड्रैंड्रफ भी कम करता है। इससे नए बालों की ग्रोथ होती है और बाल घने, मजबूत व चमकदार बनते हैं। आगे पढ़िएः आप भी हैं गंजेपन का शिकार? बाबा रामदेव ने बताया सिर पर घने बाल लाने के उपाय
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।