Rosemary Hair Spray: रोजमेरी का नाम तो आपने खूब सुना होगा। दरअसल, रोजमेरी एक हर्ब है जो कि बालों और स्किन के लिए नेचुरल उपायों के रूप में इस्तेमाल होती आ रही है। ये बालों के टैक्सचर को सही करने के साथ इसकी ग्रोथ बढ़ाने और फिर इनकी रंगत सुधारने में मददगार है। आप बालों के लिए एंटीबैक्टीरियल के रूर में काम करते हुए डैंड्रफ को कम करने और स्कैल्प इंफेक्शन से छुटकारा दिलाने में भी मददगार है। तो इन तमाम फायदे के लिए आप इसका हेयर स्प्रे बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
Rosemary Hair Spray कैसे बनाएं
सामग्री
- रोजमेरी
-चावल
-मेथी
-लौंग
-पानी
रोजमेरी हेयर स्प्रे बनाने का तरीका
रोजमेरी हेयर स्प्रे बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको करना ये है कि
-1 कप पानी लें और फिर इसमें 1 चम्मच चावल और मेथी भिगो दें। रातभर इसे भिगोकर रखें।
-इसके बाद सुबह इसे पीस लें और इसमें थोड़ा और पानी मिलाकर पका लें।
- इसमें रोजमेरी और लौंग डाल लें और धीमी आंच पर पकाएं।
-जब ये पूरी तरह पक जाए तो इस पानी को छान लें और थोड़ा ठंडा होने दें।
-फिर इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भर लें और इस्तेमाल करें।
रोजमेरी हेयर स्प्रे का उपयोग कैसे करें-How to use rosemary spray
रोज़मेरी हेयर ग्रोथ स्प्रे लें, इसे रोजाना अपने स्कैल्प पर कुछ मात्रा में लगाएं, सूखने दें, इसे धोएं नहीं। आप सिर में तेल लगाने से पहले इस स्प्रे का उपयोग कर सकते हैं।
रोजमेरी हेयर स्प्रे के फायदे-Rosemary hair spray benefits
रोजमेरी हेयर स्प्रे में मौजूद रोजमेरी का अर्क स्कैल्प को पुनर्जीवित करने, ब्लड सर्कुलेशन को उत्तेजित करने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है। यह बालों के रोमों को मजबूत करता है, जिससे बाल मजबूत बनते हैं और उनके टूटने की संभावना कम होती है। रोज़मेरी में प्राकृतिक रोगाणुरोधी गुण होते हैं जो रूसी और खुजली जैसी खोपड़ी की समस्याओं से निपटने में मदद करते हैं। इससे डैंड्रफ की समस्या में कमी आती है, स्कैल्प साफ रहता है और बाल हेल्दी रहते हैं। तो इन तमाम कारणों से रोजमेरी हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए।