देश के कई हिस्सों में अब सर्दी की शुरुआत हो गई है। इस मौसम में अधिकतर लोगों की त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगती है। ठंडी हवाएं स्किन की नमी को छीन लेती हैं, जिससे चेहरे पर ड्राईनेस, दाग-धब्बों और डलनेस की समस्या होना आम हो जाता है।
इस मौसम में अगर आप भी इन सभी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो गुलाब की पत्तियों वाला फेस पैक लगा सकते हैं। दरअसल, गुलाब की पत्तियों में विटामिन A, C, एंटीऑक्सीडेंट्स और कई तरह के एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं।
गुलाब की पत्तियों का फेस पैक कैसे बनाएं?
गुलाब की पत्तियों का फेस पैक आप आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ ताजी गुलाब की पत्तियों की जरूरत होगी। अब इन पत्तियों को सही से धोकर पीस लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच दही और एक चम्मच बेसन मिलाएं।
चेहरे पर फेस पैक कैसे लगाएं?
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है, तो इसमें गुलाब जल या फिर नारियल तेल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर बराबर मात्रा में लगाएं। इस पेस्ट को करीब 10-15 मिनट तक सूखने दें और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें। आप हफ्ते में दो से तीन बार इस पेस्ट का उपयोग कर सकते हैं।
गुलाब की पत्तियों का फेस पैक लगाने के फायदे
गुलाब की पत्तियों का फेस पैक त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। चेहरे पर इसे लगाने से स्किन तुरंत फ्रेश और चमकदार दिखाई देती है।
गुलाब की पत्तियों के नियमित इस्तेमाल से त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों, टैनिंग और पिगमेंटेशन की समस्या भी कम होती है। इसके उपयोग से त्वचा टाइट और यंग दिखाई देती है। यह झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में भी मददगार होता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
