चेहरे की खूबसूरती और निखार पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। हालांकि, कई बार इनमें खतरनाक केमिकल होते हैं, जिससे स्किन को नुकसान होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी त्वचा बिना केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स के भी चमकदार बनी रहे, तो आप गुलाब की पंखुड़ियों से बने फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं।

गुलाब की पंखुड़ियां खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ चेहरे पर ग्लो भी लाती हैं। इसके उपयोग से स्किन मुलायम भी रहती है। दरअसल, गुलाब की पंखुड़ियों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन की गहराई से सफाई करते हैं और उसे हेल्दी बनाए रखते हैं।

गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक कैसे बनाएं?

गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले इन्हें सही से धो लें। अब इन्हें मिक्सी में डालकर पीस लें। इसमें एक चम्मच दही और आधा चम्मच शहद मिलाएं। चाहें तो इसमें थोड़ा गुलाबजल भी मिला सकते हैं। अब इस पेस्ट को अच्छे से मिला लें। इस तरह गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक तैयार हो जाएगा।

चेहरे पर कैसे लगाएं फेस पैक?

गुलाब की पंखुड़ियों का यह फेस पैक लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे को धो लें। अब चेहरे को तौलिए से पोछें और इस पेस्ट को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे लगाने के बाद करीब 10-15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। अब आप चेहरे को साफ पानी से धो लें।

गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक लगाने के फायदे

गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है।
यह फेस पैक स्किन को ठंडक पहुंचाता है और त्वचा को रिफ्रेश करता है।
इसे लगाने से चेहरे की डलनेस और रूखापन कम होता है तथा स्किन मुलायम और चमकदार बनी रहती है।