Happy Rose Day 2019:  दुनियाभर में गुलाब के फूल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। किसी से प्यार करते हैं और जताने में झिझकते हैं तो गुलाब के फूल की मदद ले सकते हैं। मौका भी है रोज डे। प्यार का इजहार करने के लिए वैलेंटाइन डे को सबसे मुफीद माना जाता है। वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोज डे से होती है। सभी प्रेमी जोड़े इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि गुलाब की तरह ही उनका प्यार हमेशा खिला हुआ रहे। जिंदगी सुगंध से भरी रहे। रोज डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। प्यार का इजहार करने का तरीका सभी का अलग होता है। हर कोई इसे किसी नए तरीके से इश्क का इजहार करना पसंद करता है। बहुत से लोग गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।

गुलाब का इस्तेमाल सिर्फ प्यार के इजहार के लिए ही नहीं बल्कि और भी कई चीजों के लिए होता है। माफी मांगने के लिए, अपने साथी को स्पेशल फील कराने के लिए भी गुलाब दिया जाता है। गुलाब का फूल दो लोगों के बीच जुड़ाव का प्रतीक होता है लेकिन हर गुलाब के हर रंग का मतलब एक नहीं होता है। इसके रंगों के मुताबिक इनका मतलब भी बदल जाता है। आइए आपको गुलाब के अलग-अलग रंगों के मतलब के बारे में बताते हैं।

पीला गुलाब: पीला गुलाब दोस्ती का संकेत होता है। पीले रंग को दोस्ती की तरह हंसमुख और रोचक माना जाता है। अगर आप अपने दोस्त को आभार प्रकट करना चाहते हैं तो पीले रंग का गुलाब बिल्कुल सही विकल्प है।

लाल गुलाब: प्यार का इजहार करने के लिए लाल गुलाब से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। लाल रंग प्यार का प्रतीक होता है ठीक उसी तरह लाल गुलाब भी प्यार का रंग होता है। अगर आपका पार्टनर आपको लाल गुलाब गिफ्ट करता है तो समझ जाइए आप उनके लिए बहुत स्पेशल हैं।

सफेद गुलाब:
सफेद गुलाब शांति और पवित्रता का प्रतीक होता है। अगर आपकी अपने साथी से लड़ाई हो गई है और आप उसे दूर करना चाहते हैं तो सफेद गुलाब से बेहतर गिफ्ट कोई नहीं हो सकता है। यह आपके साफ दिल और नेक इरादों के बारे में बताता है।

गुलाबी गुलाब:
नए रिलेशनशिप में गुलाबी गुलाब देना एक अच्छा विकल्प होता है। गुलाबी गुलाब का इस्तेमाल किसी को धन्यवाद कहने के लिए किया जाता है।

संतरी रंग का गुलाब:
संतरी रंग पीले और लाल रंग का मिश्रण होता है। यह दोस्ती और प्यार दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप किसी को अपनी भावनाओं के बारे में बताना चाहते हैं तो इसके लिए संतरी रंग का गुलाब दे।