प्यार के पर्व वैलेनटाइन की शुरुआत हर साल 7 फरवरी से हो जाती है। सात दिनों तक चलने वाला यह त्योहार शुरू होता है रोज डे के साथ। इस दिन हर प्यार करने वाला शख्स दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करता है। वो जितनी अच्छी तरह से हो सकता है अपने प्यार को जाहिर करने की कोशिश करता है। चूंकि गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक होता है। इसी वजह से ज्यादातर जोड़ा दूसरे को गुलाब का फूल देता है। जहां ज्यादातर लोग लाल गुलाब को चुनते हैं वहीं दूसरे कुछ अलग करने की सोचते हुए दूसरे रंग का गुलाब गिफ्ट करते हैं। इसकी वजह वो चाहते हैं कि वो जिसे प्यार करते हैं उसे दूसरा संदेश दिया जा सके। ऐसे में अगर आप सोच रहे होंगे कि आप अपने प्यार को किस गुलाब के जरिए एहसास कराएं कि आप उससे बेइंतहा प्यार करते हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि हर गुलाब का क्या मतलब होता है।
लाल गुलाब प्यार और इज्जत को दर्शाता है। पिंक गुलाब का मतलब होता है- दया और सज्जनता। येलो गुलाब का मतलब है- यह दोस्ती का प्रतीक है। उसके साथ ही यह रंग वादा और नई शुरुआत का चिह्न माना जाता है। सफेद गुलाब का मतलब होता है- आध्यात्मिक प्यार और शुद्धता। लैवेंडर को पहली नजर के प्यार का प्रतीक माना जाता है। ऑरेंज गुलाब का मतलब होता है- कामुक इच्छा और आकर्षण। काले गुलाब का मतलब होता है- निधन, दुख और किसी को खो देना। वहीं ग्रीन गुलाब का मतलब होता है- जिंदगी, वृद्धि और उत्साह।
अब अगर आप सोच रहे हैं कि आपको रोज डे के अवसर पर अपने प्यार को कितने गुलाब देने चाहिए। तो उसकी भी चिंता मत किजीए हम आपको बता देते हैं कि कितने गुलाब देने चाहिए और उनकी कितनी संख्या का क्या मतलब होता है।
1 गुलाब- पहली नजर का प्यार, तुम मेरे लिए लाखों में एक हो
2 गुलाब- दोनों के बीच बराबर प्यार है, एक-दूसरे के लिए गहराई वाला प्यार
3 गुलाब- आई लव यू
6 गुलाब- मैं तुम्हारी/तुम्हारा बनना चाहती/चाहता हूं
7 गुलाब- मैं तुमपर फिदा हूं
9 गुलाब- जब तक हम रहेंगे तब तक एक-दूसरे को प्यार करेंगे
10 गुलाब- तुम एकदम परफेक्ट हो
11 गुलाब- तुम मेरा खजाना हो जिससे मुझे सबसे ज्यादा प्यार है।

