अगर आप अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन को खास तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो कुछ स्पेशल प्लान कर सकते हैं। ये जरूरी नहीं है कि ये दिन सिर्फ गर्ल फ्रेंड और बॉय फ्रेंड के लिए ही खास होता है। बता दें कि इस दिन को आप उस करीबी के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं, जिसे आप अपना लकी मानते हैं, जिसके साथ आपको टाइम स्पेंट करना पसंद है। इस दिन हसबैंड अपनी वाइफ के लिए भी कुछ खास प्लान कर सकते हैं। वे उन्हें शायराना अंदाज में भी वाइफ के प्रति इजहार-ए-मोहब्बत कर सकते हैं। यहां हम आपकी पत्नियों के लिए न सिर्फ कुछ दिलकश शायरियां लाए हैं बल्कि ये भी बता रहे हैं कि उन्हें इस दिन कैसे खुश किया जा सकता है।
वैसे तो पत्नियां को आप गिफ्ट्स देते ही रहते हैं लेकिन वो कौन सा गिफ्ट है जिससे वे अपने सीने से लगाए रखती हैं। तो आप उन्हें अपनी जेब खर्च के हिसाब से गिफ्ट कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि हर कोई महंगा गिफ्ट ही दे। प्रजेंट सिनेरियो में आप अपनी पत्नी को फोटो या स्कैच को टी और कॉफी मग, टी-शर्ट, डायरी, स्टैंड वॉच वगैरह पर प्रिंट करवा कर उन्हें तोहफे में दे सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपकी पत्नी हाउस वाइफ है तो आप उन्हें लव बर्ड, कपल शो-पीस, हार्ट शेप पिलो सेट, लव बास्केट, परफ्यूम जैसे रोमांटिक आइटम या लव साइन तोहफे में दे सकते हैं। एक जैसे मैच के एसेसरीज भी दिए जा सकते हैं। ऐसी चीजें गिफ्ट करने से आपकी पत्नी न सिर्फ आपकी ओर अटैक्ट होगी बल्कि ये चीजें उसकी डेली रूटीन में भी प्रयोग में लाई जा सकती हूं।
अश्क ,मत बहो इतना की जमाने को
मेरे दर्देदिल ,प्यार में सब हार जाने की खबर हो
कभी भूल से मुस्कुराना मत ऐ मेरे दिल
ऐसा न हो की , मेरी हर बात पर जमाने की नज़र हो
जिससे प्यार करो,उसे अगर पा लिया जाये तो इसे किस्मत कहते है
और जो किस्मत में नही है..फिर भी उसी से प्यार करो तो इसे मोहब्बत कहते है
एक गुलाब मतलब आई लव यू
एक अंगूठी मतलब आई मैरी यू
एक सुस्कान मतलब आई लाइक यू
एक एसएमएस मतलब आई मिल यू
किसने कहा हमें आपकी याद नहीं आती
आपको न सोचे ऐसी कोई रात नहीं जाती
वक्त बदल जाता है आदत नहीं जाती
आप खास हो ये बात सबसे तो बताई नहीं जाती।

