बोरिस जॉनसन के ब्रिटिश पीएम पद से इस्तीफे के साथ ही अगले पीएम को लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। पीएम पद के तमाम दावेदारों में एक नाम भारतीय मूल के ऋषि सुनक के नाम भी शामिल है। यह भारत के लिए बड़े गर्व की बात होगी कि भारतीय मूल का व्यक्ति यूनाइटेड किंगडम का प्रधानमंत्री बनेगा।
हाल ही में यूके में हुए एलिमिनेशन राउंड में ऋषि सुनक को 25% वोट मिले हैं, ऐसे में यूके के ऋषि सुनक को अगला पीएम बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं यूके के पीएम उम्मीदवार ऋषि सुनक के निजी जीवन, शिक्षा और करियर के बारे में सबकुछ-
कुछ ऐसा रहा है प्रारंभिक जीवन
ब्रिटेन में अपना जलवा दिखा रहे ऋषि सुनक की बात करें तो उनका जन्म 12 मई 1980 को साउथेम्प्टन, यूके में हुआ था। उनके माता-पिता दोनों भारतीय मूल के थे। पिता डॉक्टर थे, जबकि मां डिस्पेंसरी चलाती थीं। तीन भाई-बहनों में ऋषि सबसे बड़े हैं।
ऋषि का परिवार काफी पहले ब्रिटेन में बस गया था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ब्रिटेन के विनचेस्टर कॉलेज से की, जिसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय गए। यहीं से उन्होंने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र में अपनी पढ़ाई पूरी की। सुनक ने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) से की।
ऋषि सुनक का राजनीतिक सफर
ऋषि सुनक पहली बार साल 2015 में यॉर्कशायर के रिचमंड के सांसद बने थे। तब से वे वहां प्रतिनिधित्व करते रहे। पिछले साल सुनक रिचमंड (यॉर्क) सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए थे। वित्त मंत्री रहने से पहले उन्हें वर्ष 2018 में ब्रिटेन के आवास मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी। सुनक को अक्टूबर 2014 में पूर्व पार्टी नेता और विदेश सचिव विलियम हेग की जगह रिचमंड (यॉर्क) के लिए कंजर्वेटिव उम्मीदवार चुना गया था। इसके बाद वर्ष 2015 में आम चुनाव हुए, उन्होंने 36.2% के बहुमत से 19,550 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। जब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का चुनाव प्रचार चल रहा था, तो सरकार अक्सर मीडिया साक्षात्कार के लिए सुनक पर निर्भर रहती थी और उन्हें आगे रखा जाता था।
ऋषि सुनक की इतनी है सैलरी
कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए ऋषि सुनक, ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की वार्षिक रैंकिंग के 34 साल के इतिहास में इसमें शामिल होने वाले पहले नेता हैं। वह 2001 से 2004 तक निवेश बैंक, गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के साथ एक विश्लेषक थे, और बाद में दो हेज फंडों में भागीदार थे। इसके अलावा, सांसद और चांसलर के रूप में उनका सरकारी वेतन £1,51,649 है।
नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक
ऋषि सुनक भारतीय टेक दिग्गज इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। सुनक की मुलाकात अक्षता मूर्ति से स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी। मुलाकात प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली। फिलहाल सुनक और अक्षता, कृष्णा और अनुष्का नाम की दो बेटियों के माता-पिता हैं। इस साल अप्रैल में स्टॉक एक्सचेंजों के साथ साझा की गई जानकारी के आधार पर प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अक्षता मूर्ति धन के मामले में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से भी ज्यादा अमीर हैं।
इतनी संपत्ति के मालिक हैं ऋषि सुनक
अचल संपत्ति की बात करें तो, सुनक का निर्वाचन क्षेत्र रिचमंड में नॉर्थलेर्टन के पास किर्बी सिगस्टन के गांव में ग्रेड II-सूचीबद्ध मनोर घर है, जिसे साल 2015 में खरीदा गया था। 2010 में खरीदा गया दक्षिण केंसिंग्टन (South Kensington), लंदन में पांच बेडरूम वाला टाउनहाउस है, जिसकी कीमत £ 4.5 है। कैलिफोर्निया के सांता मोनिका (Santa Monica, California) में एक पेंटहाउस अपार्टमेंट भी है।