सभी घरों में कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जो आपकी त्वचा को नेचुरल तरीके से निखारने और खूबसूरत बनाने में कारगर हैं। महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की तुलना में ये घरेलू नुस्खे त्वचा पर किसी भी तरह का कोई हानिकारक प्रभाव नहीं डालते। ऐसा ही एक नुस्खा है चावल का पानी। चावल का पानी ना सिर्फ आपकी त्वचा बल्कि बालों को भी लंबा, मजबूत और चमकदार बनाने में कारगर है।

चावल का पानी विभिन्न सौंदर्य प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है। तो आइये आज हम आपको बताते हैं चावल के पानी के चौंका देने वाले फायदे।

-एंटी-एजिंग गुणों से है भरपूर: चावल के पानी में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसमें मौजूद अमीनो एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट और खनिज की अच्छी-खासी मात्रा होती है। यह एंटी-एजिंग प्रक्रिया को धीमा करने में कारगर है। यह त्वचा की इलास्टिसिटी को बढ़ाकर झुर्रियों को कम करता है। गर्दन के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय

-स्किन को बनाएं ग्लोइंग: चावल का पानी त्वचा को टोन करने में कारगर है। यह स्किन को चमकदार और ग्लोइंग बनाता है। चावल के पानी का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से त्वचा स्वस्थ बनती है।

-जलन और सनबर्न को करे ठीक: चावल के पानी में स्टार्च की अच्छी खासी मात्रा होती है। यह जलन, सनबर्न, सूजन और खुजली आदि त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में कारगर है। चावल का पानी टेनिंग को भी ठीक करता है।

-ऑयली त्वचा के लिए फायदेमंद: जिन लोगों की स्कन बहुत ही अधिक ऑयली है, उनके लिए भी चावल का पानी कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप चावल के पानी में अपना मुंह धो सकते हैं। यह त्वचा से तैलीय पदार्थ को कम कर, पिंपल्स और मुंहासों से बचाने में मदद करता है।

इस तरह तैयार करें चावल का पानी: इसके लिए 2 से 3 कप पानी के साथ एक कप चावल को 30 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। फिर चावल को छानकर पानी को फ्रिज में स्टॉक कर लें।

-उबालकर करें इस्तेमाल: चावल के पानी की अच्छी मात्रा डालकर उसे उबाल लें। फिर इस पानी को छानकर एक बोतल में भरकर रख दें। ठंडा होने पर पानी का इस्तेमाल करें। चावल का यह पानी कई स्किन प्रॉब्लम्स से निजात दिलाने में कारगर है।