बालों की समस्या से आजकल हर कोई परेशान है। देखरेख की कमी से बालों का टैक्चर खराब होने लगता है और फिर ये अंदर ड्राई होकर टूटने लगते हैं। इसके अलावा स्कैल्प ड्राई होने की वजह डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है और फिर बाल झड़ने लगते हैं। इसके अलावा ड्राई हेयर की वजह से बाल दोमुंहे हो जाते हैं और फिर खराब लगने लगते हैं। ऐसे में चावल के आटे से बना ये हेयर मास्क लगाना बालों की इन तमाम समस्याओं को दूर कर सकता है। कैसे, जानते हैं कैसे बनाएं ये हेयर पैक (rice flour with aloe vera gel coconut oil hair mask) और फिर इन्हें लगाने का तरीका और फायदे।
चावल के आटे में मिलाएं ये 2 चीजें और फिर बालों में लगाएं
सामग्री
-चावल का आटा
-एलोवेरा
-नारियल तेल

हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका
-आप एक कड़ाही में थोड़ा का गर्म पानी डालें।
-इसमें थोड़ा सा चावल का आटा डालें और उबाल लें।
-इसमें एलोवेरा जेल मिला लें।
-सबको पका लें और इसे छान लें।
-छानने के बाद इसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिलाएं।
-मिलाने के बाद इसे थोड़ा ठंडा होने दें और बालों में लगा लें।
-हल्के हाथों से मसाज करें और 40 मिनट तक रहने दें।
-इसके बाद बालों को वॉश कर लें।
राइस-एलोवेरा हेयर मास्क को लगाने के फायदे-Rice flour aloevera hair mask benefits
बालों में आएगी जान
राइस एलोवेरा मास्क बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। पर सबसे पहले तो ये बालों को अंदर से मॉइस्चराइज करता है और फिर स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है। इसके अलावा बालों के स्कैल्प को प्रोटीन मिलता है और बाल लंबे और घने हो जाते हैं।
मॉइस्चराइज होंगे बाल
दोमुंहे बालों की समस्या के लिए राइस एलोवेरा हेयर मास्क बहुत फायदेमंद है। इसे लगाने से बाल शुरू से अंत तक मॉइस्चराइज हो जाते हैं और फिर दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलने लगता है।
महसूस होंगे सिल्की बाल
ड्राई हेयर की समस्या में आप आप राइस एलोवेरा हेयर मास्क लगा सकते हैं जो कि इसके टैक्सचर को बेहतर बनाने में मददगार है। इससे बाल सिल्की और सुंदर होते हैं। ये स्किन को हाइड्रेट करता है और फिर बालों को अंदर से नरिश करता है। इससे बाल स्वस्थ हो जाते हैं और इनके बनावट बेहतर हो जाती है और ड्राई बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है।
