बहुत से लोग एक बार चाय पीने के बाद अक्सर टी बैग्स फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन टी-बैग्स को फेंकने की बजाय आप कई महत्वपूर्ण तरीकों से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। चाय को कड़क बनाने से लेकर खाने में जायका बढ़ाने के लिए आप टी-बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि एक बार इस्तेमाल किए हुए टी-बैग्स को आप किस प्रकार दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
हवा में महक भरने के लिए- एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करने की बजाय घर की हवा को खुशबूदार बनाने के लिए आप टी -बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस्तेमाल किए हुए टी-बैग्स को सुखाकर उनमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें। इससे टी-बैग्स अपने आप महकने लगते हैं और इन्हें कमरे में, कार मेंं रखने से हवा में भी खूशबू फैलती है।
चाय को कड़क बनाने के लिए- अगर आप कड़क चाय पीने के शौकिन है तो आप टी-बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। टी-बैग्स को अपने पास एकत्रित करके रखें और चाय पीते समय कई सारे टी-बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक ही टी बैग को 2-3 बार इस्तेमाल किया जा सकता है और चाय का फ्लेवर बढ़ाया जा सकता है और चाय को कड़क बनाया जा सकता है।
बर्तनों को साफ करने में- बर्तनों को साफ करने के लिए भी टी-बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। टी-बैग्स चिकनाई को तेजी से खत्म करते हैं जिससे बर्तन फटाफट साफ हो जाते हैं। टी-बैग्स को लिक्विड साबुन में डालकर बर्तन साफ करें जिससे बर्तन साफ हो जाते हैं।
पैरों की बदबू खत्म होती है- पैरों की दुर्गंध को खत्म करने के लिए भी टी- बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी में बचे हुए टी-बैग्स डाल लें जिससे पानी में खूशबू पैदा होती है और इसी पानी में पैर भिगोने से पैरों की दुर्गंध खत्म हो जाती है।
जलन को कम करता है- ठंडे और नम टी-बैग्स त्वचा की जलन को कम करने के लिए काफी बेहतर होते हैं। टी-बैग्स को सुखाकर फ्रिज में रख लें और त्वचा में किसी भी प्रकार की जलन होने से त्वचा पर इन बैग्स का इस्तेमाल करें। टी-बैग्स के सूदिंग गुण त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं।
