गणतंत्र दिवस के मौके पर कई महिलाएं तिरंगे की थीम वाली साड़ी पहनती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस मौके पर अपने एथनिक लुक में कुछ खास जोड़ना चाहती हैं, तो तिरंगा थीम वाले इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं।

दरअसल, केसरिया, सफेद और हरे रंग के कॉम्बिनेशन से आपके लुक में देशभक्ति की खूबसूरत झलक जुड़ जाएगी। साथ ही आप सभी से अलग भी नजर आएंगी। साड़ी, सूट या कुर्ता जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ आप तिरंगा इयररिंग्स को मैच कर सकती हैं।

Photo Source: Pinterest

तिरंगा थीम वाले ये इयररिंग्स गणतंत्र दिवस के लिए परफेक्ट हैं। केसरिया, सफेद और हरे रंग का खूबसूरत कॉम्बिनेशन एथनिक लुक में स्टाइल और देशभक्ति दोनों जोड़ता है।

Photo Source: Pinterest

गणतंत्र दिवस के मौके पर आप इस बीडेड इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। केसरिया, सफेद, हरा और नीले बीड्स का कॉम्बिनेशन एथनिक लुक में देशभक्ति और एलिगेंस का सुंदर टच जोड़ता है।

Photo Source: Pinterest

तिरंगा थीम वाले ये हैंडमेड इयररिंग्स गणतंत्र दिवस पर पहनने के लिए परफेक्ट हैं। इसमें केसरिया, सफेद और हरे रंग का खूबसूरत मेल एथनिक लुक में देशभक्ति की खास झलक जोड़ता है।

Photo Source: Pinterest
Photo Source: Pinterest

तिरंगा रंगों से बने ये क्रोशिया इयररिंग्स गणतंत्र दिवस के लिए खास हैं। केसरिया, सफेद और हरे धागों का सुंदर पैटर्न एथनिक लुक में सादगी, स्टाइल और देशभक्ति की खूबसूरत झलक जोड़ता है।

Photo Source: Pinterest