सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग अलमारी से स्वेटर और जैकेट निकालने लगे हैं। हालांकि, कई बार लंबे समय तक रखे रहने के कारण इन गर्म कपड़ों पर दाग और धब्बे नजर आने लगते हैं। वहीं, कई बार तो इन पर खाने-पीने की चीजें भी गिर जाती हैं, जिन्हें साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप कुछ खास टिप्स की मदद से स्वेटर और जैकेट पर लगे दाग को आसानी से क्लीन कर सकते हैं।
सिरके से करें क्लीन
स्वेटर और जैकेट पर लगे दाग को आप सिरके और पानी की मदद से साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक बाल्टी गुनगुने पानी में आधा कप सफेद सिरका मिलाएं। अब दाग वाले हिस्से को इस मिश्रण में 15-20 मिनट तक भिगो दें। इसके बाद हल्के हाथों से रगड़कर साफ पानी से धो लें। इस तरह जिद्दी दाग भी आसानी से हट जाएगा।
नींबू और बेकिंग सोडा से करें क्लीन
अगर आपके जैकेट पर ऑयल या फिर पसीने के दाग लगे हुए हैं, तो इन्हें आप नींबू और बेकिंग सोडा से भी क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए नींबू और बेकिंग सोडा का एक पेस्ट बनाएं और दाग वाली जगह पर लगाएं। करीब 10 मिनट तक ऐसे ही रखने के बाद साफ पानी से धो लें।
डिटर्जेंट की जगह बेबी शैम्पू का करें इस्तेमाल
कई लोग दाग वाले कपड़ों को क्लीन करने के लिए स्ट्रॉन्ग डिटर्जेंट का उपयोग करते हैं। दरअसल, स्ट्रॉन्ग डिटर्जेंट के उपयोग से कपड़ों का रंग उड़ने लगता है। ऐसे में आप स्ट्रॉन्ग डिटर्जेंट की जगह बेबी शैम्पू का उपयोग कर सकते हैं। बेबी शैम्पू हल्का होता है और ऊनी कपड़ों के लिए बेहतर होता है।
