Stain Remover White Clothes: कपड़ों को कितना भी बचाओ, आखिर दाग लग ही जाते हैं। हालांकि ये दाग अच्छे नहीं होते हैं। कपड़ों पर लगने वाले दाग मूड और लुक दोनों खराब कर देते हैं। चाहे खाना खाते समय गिरी सब्जी का दाग हो, चाय–कॉफी के छींटे हों या मिट्टी का दाग अक्सर इन्हें हटाना काफी मुश्किल हो जाता है।

कई बार इन दागों को हटाने के लिए डिटर्जेंट का उपयोग किया जाता है, लेकिन दाग इतने गहरे होते हैं कि ये आसानी से नहीं हटते। ऐसे में अगर आपके कपड़ों पर भी जिद्दी दाग लग गए हैं, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप कुछ खास उपाय को फॉलो कर जिद्दी से जिद्दी दागों को आसानी से हटा सकते हैं।

कपड़ों से कैसे हटाएं तेल या घी के दाग

कपड़ों पर कई बार तेल या घी के दाग लग जाते हैं, जो इतने जिद्दी होते हैं कि इन्हें हटाना काफी मुश्किल होता है। हालांकि, आप इन्हें आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले दाग पर थोड़ा-सा बेकिंग सोडा या कॉर्न फ्लोर डालकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। यह तेल को सोख लेता है। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से कपड़ा धो लें। इससे दाग आसानी से हट जाएगा।

चाय या कॉफी के दागों को कैसे हटाएं

चाय या कॉफी के दागों को हटाना भी काफी मुश्किल होता है। ऐसे में इन दागों को हटाने के लिए सबसे पहले ठंडे पानी में थोड़ा सिरका और नमक मिलाकर कपड़े को भिगो दें। कुछ मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ें। अगर दाग अधिक गहरा है, तो आप इस पर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की कुछ बूंदें डाल सकते हैं। इस तरह आसानी से कपड़ा साफ हो जाएगा।

स्याही या पेन के दाग को कैसे करें क्लीन

अक्सर बच्चों के कपड़ों पर स्याही या पेन के दाग लग जाते हैं, जो आसानी से नहीं हटते हैं। ऐसे में आप इन्हें हटाने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर या अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पॉलिश रिमूवर या अल्कोहल में रुई को भिगोएं, फिर हल्के हाथों से दाग वाली जगह पर लगाएं। कुछ समय के लिए ऐसे ही रहने दें और बाद में साफ पानी से धो लें। इस तरह जिद्दी से जिद्दी दाग भी आसानी से हट जाएंगे।