Cleaning Hacks: पूरे देश में शादी का मौसम चल रहा है। ऐसे में महिलाएं महंगी से महंगी साड़ियां पहन कर शादी का फंक्शन अटैंड करती हैं। ऐसे में कई बार शादी में महंगी साड़ियों में जिद्दी दाग लग जाता है, जिसको साफ करना काफी मुश्किल होता है।
कपड़े में लगे तेल का दाग कैसे छुड़ाएं?
शादी में खास कर खाना खाते समय कपड़ों पर सब्जी गिर जाती है, जिसके कारण तेल का दाग (Oil Stains) साड़ियों पर लग जाता है, जो आसानी से नहीं हटता है। अगर आपकी भी साड़ी पर खाना गिर गया है तो हम आपके लिए इसको साफ करने के क्लीनिंग हैक्स लेकर आए हैं, जिसको आप आसानी से आप साफ कर सकते हैं।
साड़ी में से तेल के दाग कैसे निकाले: How To Remove Oil Stains From Saree
कपड़े को टिशू पेपर से करें साफ
खाना खाते समय अगर आपके भी कपड़े पर सब्जी गिर गई है और उसका दाग लग गया है तो आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान देना है कि दाग वाले हिस्से को रगड़ने से बचना है। आप कपड़े को नहीं रगड़कर उस पर टिशू पेपर को रख दें। दरअसल, टिशू पेपर दाग वाले हिस्से में लगे एक्स्ट्रा तेल को सोख लेता है और कपड़े को अन्य हिस्सों में नहीं फैलता है।
नींबू और सोडा से करें क्लीन
अगर साड़ी या अन्य कपड़ों पर सब्जी या फिर अन्य किसी भी चीज का दाग लगा हो तो आप नींबू या फिर बेकिंग सोडा की मदद से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और आधा चम्मच नींबू के रस की मदद से एक पतला सोल्यूशन बना लें। अब इन दोनों के मिश्रण को कपड़े के दाग वाले हिस्सों पर लगा कर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अब कपड़े को आसानी से धो लें।