हर कोई अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहता है। किसी को भी अपने हाथों-पैरों या चेहरे पर अनचाहे बाल पसंद नहीं होते। यह आपकी सुन्दरता पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। ऐसे तो बाजार में कई उपचार हैं जिनसे अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है। पर इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है, जिससे हर महीने सैलरी का एक बड़ा हिस्सा थेर्डिंग और वेक्सिंग के लिए पार्लर में देना पड़ता है। परमानेंट हेयर रिमूवल करने से आपकी स्किन पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है और साथ ही ये लेजर ट्रीटमेंट बहुत ही महंगे होते हैं जिन्हें हर कोई नहीं करवा सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिन्हें अपनाकर आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।
अंडा- एक अंडे के सफेद भाग को फेंटकर अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद सूखने पर चेहरा धो लें। इससे अनचाहे बाल निकल जाते हैं क्योंकि यह सूखने के बाद स्किन से चिपक जाता है। धोते वक्त बाल भी इसके साथ निकल जाएंगे। साथ ही यह चेहरे पर पड़ी झुर्रियों को भी ठीक करता है।
हल्दी- सभी ने सुना होगा हल्दी रंगत को निखारती है। इसलिए शादी से पहले हल्दी लगाने की रस्म भी रखी जाती है, जिससे शादी के समय रंग साफ दिखे। हल्दी एक बेहतरीन एंटीसेप्टिक भी है। जिसे लगाने से चेहरे पर बाल नहीं उगते। हल्दी का पेस्ट रोजाना 5 से 10 मिनट के लिए लगाएं।
काले चने का पाउडर- काले चने का पेस्ट बनाकर लगाने से अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरे में एक अंडे का सफेद भाग, चने का पाउडर और थोड़ी सी चीनी डाल लें। फिर इन्हें मिक्स करके इनका पेस्ट बना लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट तक मसाज करें। फिर सूखने के लिए छोड़ दें, फिर थोड़ी देर बाद पानी से धो लें। इसे हफ्ते में तीन बार करने से आपको चेहरे पर फर्क दिखने लग जाएगा।
कच्चा पपीता- इसमें ऐसे एंजाइम होते हैं जो बालों के विकास को रोकते हैं और साथ ही उनको आने से भी रोकता है। पपीता सेंसिटिव स्किन के लिए काफी लाभदायक होता है। इसका पैक बनाने के लिए दो बड़े चम्मच पपीता और आधा चम्मच हल्दी डाल कर मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट से चेहरे की 15 मिनट तक मसाज करें, इसे हफ्ते में दो बार करने से आपको फर्क महसूस होने लगेगा।
मसूर की दाल- इस दाल को रात भर भिगो कर रखें। सुबह इसमें नींबू का रस, शहद, आलू का रस और एक चुटकी हल्दी मिला दें। यह अनचाहे बालों को हटा देता है और चेहरे पर ब्लीच का काम भी करता है।