Natural Home Remedies For Dark Neck: कम ही लोग हैं जो चेहरे की तुलना में गर्दन की स्किन पर अधिक ध्यान देते हैं। ऐसे में गर्दन की स्किन को सही से केयर न करने से वहां की स्किन डार्क हो जाती है। कई बार धूप, पसीना, गंदगी, हार्मोनल बदलाव या सही तरीके से सफाई न करने के कारण यह समस्या होती है।
इससे कई बार लड़कियों को ऑफ-शोल्डर टॉप पहनने में काफी परेशानी होती है। इससे गर्दन की काली स्किन दिखाई देने लगती है। हालांकि, कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से आप गर्दन की टैनिंग और कालापन को कम कर सकती हैं।
बेसन और हल्दी का पैक लगाएं
गर्दन की काली स्किन को साफ करने के लिए आप बेसन और हल्दी का पैक भी लगा सकती हैं। दरअसल, बेसन स्किन की डीप क्लीनिंग करता है और इसमें मौजूद हल्दी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है। इसे तैयार करने के लिए एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और अपनी गर्दन पर लगाएं। इसे लगाने के 15 मिनट बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें। इससे टैनिंग कम होती है और स्किन का रंग निखरता है।
नींबू और शहद का करें उपयोग
गर्दन की टैनिंग को कम करने के लिए आप नींबू और शहद का उपयोग कर सकती हैं। इसे लगाने के लिए एक चम्मच नींबू के रस में हल्का शहद मिलाकर 10 से 15 मिनट तक स्किन पर लगाएं। दरअसल, नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो स्किन से टैनिंग को हटाते हैं। वहीं, शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है।
दही और चावल के आटे से हटाएं टैनिंग
दही और चावल का आटा भी टैनिंग को हटाने में काफी कारगर होता है। आप इसे आसानी से तैयार कर अपनी गर्दन पर लगा सकती हैं। इसके लिए दही और चावल के आटे को एक साथ मिला लें। अब इसे गर्दन पर लगाएं और सूखने दें। करीब 10 मिनट बाद इसे हल्के हाथों से रगड़कर धो लें। यह घरेलू उपाय त्वचा को चमकदार और साफ बनाता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
