शादी से पहले अगर आप अपने पार्टनर से मिलने का प्लान बना रहे हैं तो आपके दिमाग में कई तरह से सवाल पैदा होंगे। इसके अलावा आप नर्वस भी हो सकते हैं। वहीं कई ऐसी बातें आपके दिमाग में घूम रही होती हैं कि क्या बात होगी किस तरह की बात करना ठीक रहेगा? कई सवाल अगर पहले से पता होंगे तो किसी तरह की समस्या से नहीं गुजरना पड़ेगा। हम यहां कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर फर्स्ट मीटिंग पर जाते समय कई चीजें समझने में आसानी होगी और भविष्य के लिए सही तरह से सोच सकते हैं।

सोचें किस तरह का हो आपका पार्टनर- आप यह पहले से ही सोच कर रखें कि किस तरह का पार्टनर आपको चाहिए। स्वीट और कैरिंग सबकी पसंद होती है। या ऐसा पार्टनर जो सिर्फ परिवार के बारे में सोचे। क्या आप अपने जैसा या अपने से अलग पार्टनर चाहते हैं तो यह पहले से सोच कर रखें, जिससे आसानी होगी।

पार्टनर के बायोडाटा को कई बार पढ़ें- पहली मीटिंग पर जाने से पहले अपने होने वाले पार्टनर का बायोडाटा अच्छी तरह से पढ़ लें जिससे उनके बारे में अच्छी जानकारी मिल जाएगी। उन्हें सोशल मीडिया पर भी सर्च करके उनके बारे में जानें।

फैमिली की इज्जत करें- जितनी इज्जत पार्टनर को देते हैं उतनी ही एक – दूसरे के परिवार वालों को भी इज्जत देनी चाहिए। जब भी उनसे मिलें हाथ-जोड़ कर या चरण स्पर्श करें।

खुशनुमा माहौल बनाएं- पहली बार मिलने पर ऐसा ना हो कि इतनी मुश्किल बातें करने लगे जिससे सामने वाला कंफ्यूज हो जाए। एक दूसरे के साथ थोडा कम्फर्टेबल हों और ये जरुर पूछें कि वो अरेंज मैरिज करना भी चाहते हैं या नहीं। इससे एक मजबूत विश्वास कायम होता है।

कपड़ों के मामले में क्या सोच रखते हैं- आज के समय में अपने होने वाले पार्टनर से यह जरूर पूछ लेना चाहिए उनकी और उनके परिवार की कपड़ों को लेकर क्या राय है नहीं तो यह बात बाद में लड़कियों की जिन्दगी में मुश्किल खड़ी करती है।

पास्ट के बारे में ना पूछें- एक दूसरे के पास्ट के बारे में ना पूछें। कई बार कुछ ऐसी चीजें होती है जो आपकी इस बात से सामने वाले के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।

पहली मीटिंग के बाद ही शादी का फैसला ना लें- कई बार जल्दबाजी में पहली ही बार में शादी का फैसला ले लेते है। इससे कई बार बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।