गर्मी के समय सबसे अधिक किसी चीज का उपयोग होता है तो वह है फ्रिज। हालांकि, लगातार यूज करने के बाद कई बार फ्रिज से तीखी बदबू आने लगती है। ऐसे में एक बार फ्रिज से बदबू आने के बाद इसको हटाना काफी मुश्किल होता है। वहीं, फ्रिज की बदबू को हटाने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं, जो काफी महंगे होते है। हालांकि, फ्रिज से आने वाली बदबू को आप घरेलू उपयोग से आसानी से हटा सकते हैं।
नींबू से हटाएं फ्रिज की बदबू
आप नींबू की मदद से फ्रिज से आने वाली तीखी बदबू को आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले नींबू को कुछ टुकड़ों में काट लें और एक प्लेट में रखकर फ्रिज के अंदर रख दें। दरअसल, नींबू में सिट्रस खुशबू होती है, जिससे फ्रिज से आने वाली बदबू खत्म हो जाती है। आप नींबू के रस में हल्का बेकिंग सोडा को भी मिलाकर रख सकते हैं। इससे दुर्गंध जल्दी दूर होती है।
कॉफी का करें उपयोग
आप कॉफी का उपयोग भी फ्रिज से आ रही तीखी बदबू को कम करने के लिए कम कर सकते हैं। इसके लिए आप कॉफी पाउडर या फिर कॉफी को बनाकर एक कटोरी में रखकर फ्रिज के किसी कोने में रख दें। कॉफी की तेज खुशबू फ्रिज की दुर्गंध को सोख लेगी, जिससे फ्रिज के वातावरण बेहतर हो जाएगा।
इन बातों का रखें ध्यान
- फ्रिज से आ रही बदबू को कम करने के लिए कभी भी बासी खाना या फिर अधिक दिनों तक सब्जी को स्टोर कर न रखें। इससे फ्रिज में दुर्गंध आती है।
- आप समय-समय पर फ्रिज की सफाई करते रहें। फ्रिज में रखें पुराने चीज खराब होने लगे तो उसको तुरंत निकाल लें।