How To Get Rid Of Rats In House Fast: घर में आए चूहे बिन बुलाए मेहमान की तरह हैं। वह जब घर आते हैं तो काफी परेशान के साथ-साथ कई दफा बड़े पैमाने पर नुकसान भी करते हैं। चूहे एक बार घर  में प्रवेश करते हैं तो वह जाने का नाम नहीं लेते हैं। यह सामान को बर्बाद करने के साथ घर में गंदगी और बड़े पैमाने पर बीमारी भी लाते हैं।

घर आए चूहों को आसानी से भगाएं

वहीं, चूहों को भगाने के लिए कई तरह के चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, कई बार काफी प्रयोग करने के बाद भी घर से चूहे नहीं भागते हैं। ऐसे में इन्हें भगाने के लिए आप भी काफी परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ उपाय बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप घर आए चूहों को आसानी से भगा सकते हैं।

चूहों को भगाने के लिए घर पर ही बनाएं घरेलू पाउडर

घर पर आए चूहों को भगाने के लिए आप मेंथॉल (Menthol) और फिटकरी (Alum) से पाउडर को तैयार कर सकते हैं। मेंथॉल-फिटकरी से बने इस पाउडर के इस्तेमाल से घर पर चूहे न तो आएंगे और घर के अंदर आए चूहे आसानी से भाग जाएंगे। उन्हें मारने और किसी तरह की क्षति करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

घर पर कैसे बनाएं मेंथॉल-फिटकरी का पाउडर

चूहों को भगाने के लिए अगर आप मेंथॉल-फिटकरी का पाउडर बनाना चाहते हैं तो इसको आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं।  इसके लिए सबसे पहले बाजार से मेंथॉल और फिटकरी बराबर मात्रा में खरीद लें। अब इसको मिक्सर में डालकर सही से पीस लें। पाउडर बन जाने के बाद आप इसको कांच के जार में स्टोर कर सकते हैं। इसको लंबे समय तक स्टोर भी किया जा सकता है।

कैसे करें मेंथॉल-फिटकरी के पाउडर का इस्तेमाल

मेंथॉल-फिटकरी पाउडर को आप उन जगहों पर डालें, जहां से चूहे घर के अंदर प्रवेश करते है। दरअसल, चूहों को मेंथॉल-फिटकरी के पाउडर का गंध बर्दाश्त नहीं होता है, जिसके कारण वह घर के अंदर प्रवेश नहीं करते हैं।  

Beetroot Kanji Recipe: सर्दियों में हमेशा चार्ज रखती है चुकंदर की कांजी, यहां जान लें बनाने का आसान तरीका