Gulabi Saree: महिलाओं के लिए तीज त्योहारों का आना, अच्छी ड्रेसिंग और खूबसूरत लुक पाने का मौका होता है। ऐसे में जब हरितालिका तीज करीब है और इसके बाद कई त्योहार आने वाले हैं तो आप तरह-तरह की साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं। पर त्योहारों पर गुलाबी और लाल रंग की अपनी एक खास जगह है। पूठा-पाठ में ये रंग अलग से निखरकर आते हैं और आप खूबसूरत लग सकती हैं। तो इन्हीं तमाम बातों को ध्यान रखते हुए इस बार आप त्योहारों में गुलाबी साड़ियां पहन सकती हैं। इनमें आप अलग-अलग कपड़ों में इन साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं।
इन कपड़ों में ट्राई करें गुलाबी साड़ी
बनारसी साड़ी
गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहनना आपकी खूबसूरती बढ़ा सकती है। ये तीज और दीवाली जैसे त्योहारों के लिए परफेक्ट है। इसे पहनकर पूरा एथनिक लुक पा सकती हैं आप। बनारसी कपड़े में बनी साड़ियों में एक अलग सी चमक होती है और इनके बॉर्डर भी खास होते हैं। तो आप पिंक कलर में इस साड़ी को पहन सकती हैं।
सिल्क साड़ी
आप गुलाबी रंग की सिल्क साड़ी पहन सकती हैं जो कि आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। मौका चाहे जो हो, पूजा चाहे जो भी हो आप गुलाबी सिल्क साड़ी पहनकर खूबसूरती से तैयार हो सकती हैं। इसमें भी अगर साड़ी गोल्डन बॉर्डर या कहें कि दो रंगों में हुई तो ज्यादा खूबसूरत लगेगी।

शिफॉन साड़ी
शिफॉन कपड़े में गुलाबी साड़ी पहनना आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। खास बात ये है कि इस साड़ी को पहनना और इसे कैरी करना बहुत आसान होता है। आप इसके साथ सुंदर-सुंदर ब्लॉउज और तरह-तरह के गहनों को पहनकर तैयार हो सकती हैं। कुछ नहीं तो आप बालों को खोलकर एस सिंपल हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
कांजीवरम साड़ी
कांजीवरम में गुलाबी रंग की साड़ी बेहद खूबसूरत नजर आती है। आप गोल्डन कलर के बॉर्डर के साथ इसे ट्राई कर सकती हैं। आपको करना ये है कि इस कांजीवरम साड़ी के साथ एक कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें जो कि इस लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर देगी।
नेट वाली साड़ी
आप नेट वाली साड़ी भी पहन सकती हैं। गुलाबी रंग में ये साड़ी अलग ही नजर आती है। ध्यान रखें कि आपको चटक गुलाबी रंग की नेट वाली साड़ी का ही चुनाव करना है। तो बस इन साड़ियों का चुनाव करें और इस त्योहारी सीजन में ये सब ट्राई करें।