Dulhan set new design 2024: शादी का सीजन आ चुका है और हर कोई तरह-तरह की तैयारियों में व्यस्त है। शादी की शॉपिंग में सोने के गहने बनवाना या खरीदना कुछ मुख्य कामों में से एक है। दुल्हन के लिए तो ये सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि इसी हार से दुल्हन तैयार होती है। एक तरीके से देखा जा सकता है कि सोने का दुल्हन हार (wedding gold necklace design) शादी का सबसे बड़ा खर्चा होता है। ऐसे में अगर आप भी दुल्हन हार की कुछ डिजाइन्स की खोज में हैं तो इन टिप्स की मदद ले सकते हैं। आइए, एक नजर डाल लेते हैं इन दिनों की ट्रेंडिंग डिजाइन्स (Dulhan set jewellery photo) पर।
इन दिनों ट्रेंड में हैं ये Dulhan haar gold set design
रानी हार डिजाइन-Rani haar
रानी हार, हार के उन डिजाइन्स में से एक है जिसे बनाने के लिए हार में तीन लेयरिंग की जाती है। ये बेहद खूबसूरत नजर आती है। इसमें गले के पास या बीच में एक डिजाइन होता है और ये तीन लड़ियों से जुड़ा होता है। आस-पास कुछ और फूल या कोई डिजाइन्स हो सकते हैं पर ये बिलकुल सिंपल और सुंदर होते हैं। आप इस रानी हार डिजाइन को पसंद कर सकती हैं और इन्हें पहन सकती हैं।

जोधा हार की डिजाइन-Dulhan jodha haar
जोधा हार की डिजाइन इन दिनों बेहद चलन में है। जोधा अकबर मूवी के बाद इनके डिजाइन्स और फेमस हो गए हैं। आप इन्हें खरीदकर आराम से पहन सकती हैं। तो जोधा हार डिजाइन को देखकर ऑर्डर देकर अपनी पसंद की हार बनवा सकती हैं।

चेन हार डिजाइन-Chain haar design
चेन हार डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। इस हार में एक चेन होती है और नीचे एस खूबसूरत का लॉकेट या पेंडेंट होता है। खास बात ये है कि इस हार को आप ऑफिर में या कहीं भी पहन कर जा सकती हैं। ये किसी भी फंक्शन के लिए कम या बहुत अधिक नहीं है।

चोकर हार डिजाइन-Choker haar design
चोकर हार डिजाइन वाले हार आपके गले को भर देते हैं और सुंदरता बढ़ा देते हैं। इससे पूरा दुल्हन वाला लुक आता है। इस हार की खास बात ये है कि इसमें चोकर पूरे गले को भर देता है मानों इस डिजाइन को बिना गया हो। आज कल इसमें कई प्रकार के डिजाइन्स आ रहे हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि इसे बनाने में सोना ज्यादा लगता है और ये बहुत महंगा हो सकता है।
