Raksha Bandhan 2025 Wishes in Hindi: पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह त्योहार भाई-बहन के प्यार और अटूट रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उन्हें मिठाई खिलाती हैं, वहीं भाई इस खास अवसर पर अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं।

रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाइयां देते हैं। ऐसे में आप भी अपने परिवार और दोस्तों को राखी की शुभकामनाओं के संदेश भेज सकते हैं। हम आपके लिए बेहतरीन 20 बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं और अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं: Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes in Hindi

राखी का त्योहार आया है,
खुशियों का मौसम छाया है,
भाई-बहन का रिश्ता गहरा है,
इसमें बस प्यार ही प्यार है,
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
Raksha Bandhan Wishes

रक्षा का ये पावन धागा,
जोड़े दिलों का प्यारा रागा,
भाई का वचन, बहन का विश्वास,
रहे सदा ये रिश्ता ख़ास,
हैप्पी रक्षाबंधन!
Happy Raksha Bandhan 2025

राखी के इस सुंदर दिन,
हो खुशियों का हर पल संगिन,
भाई-बहन का अटूट बंधन रहे,
हर मुस्कान में अपनापन बहे,
शुभ रक्षाबंधन!
Raksha Bandhan 2025

ये त्योहार है अनमोल,
जिसमें छुपा है स्नेह का रोल,
दूरियां चाहे जितनी भी हों,
दिल हमेशा साथ हों,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Raksha Bandhan quotes

राखी का ये प्यारा दिन,
लाए खुशियां हर दिन,
भाई का साथ जीवनभर मिले,
बहन की दुआएं सदा खिले,
हैप्पी राखी!
Happy Raksha Bandhan photos

रक्षा का ये धागा लाए,
रिश्तों में मिठास बढ़ाए,
हर कदम पर भाई का साथ हो,
हर खुशी बहन के पास हो,
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
Raksha Bandhan badhai Sandesh

राखी का त्योहार है खास,
इसमें बसता है विश्वास,
भाई-बहन का प्यारा रिश्ता,
रहे सदा खुशियों से भरा,
हैप्पी रक्षाबंधन!
Happy Raksha Bandhan status

इस धागे में है जादू,
जो लाए प्रेम का बादू,
भाई-बहन का बंधन गहरा हो,
हर पल रिश्ते में चेहरा हो,
शुभ रक्षाबंधन!
Happy Raksha Bandhan status

राखी बांधे बहना प्यार से,
भाई निभाए वचन दुलार से,
रिश्ते में रहे अपनापन,
खुशियां भरें हर जीवन,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes in Hindi

राखी पर भाई के लिए बनाएं हलवाई जैसी खोये की बर्फी, इस तरह कुछ ही मिनटों में करें तैयार

राखी का ये धागा कहे,
दिलों के बंधन सदा रहे,
भाई-बहन का रिश्ता न्यारा,
जीवनभर साथ हमारा,
हैप्पी रक्षाबंधन!
Happy Raksha Bandhan

खुशियों का ये दिन आया,
राखी का पर्व संग लाया,
भाई की कलाई सजे प्यार से,
बहन दुआ दे संस्कार से,
शुभ रक्षाबंधन!
Happy Raksha Bandhan 2025

रक्षा का वचन निभाएंगे,
चाहे दूर हों, पास आएंगे,
रिश्ते में हो सदा मिठास,
न आए कभी कोई उदास,
हैप्पी राखी!
Raksha Bandhan 2025 Wishes

राखी का ये पर्व सुहाना,
लाए हर दिल में बहारें पुराना,
भाई-बहन का प्यार बढ़े,
हर रिश्ता और मजबूत खड़े,
शुभ रक्षाबंधन!
Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes

इस राखी पर दुआ ये है,
खुशियों की बरसात हो तेरे हिस्से में,
कभी न आए ग़म का साया,
हर पल तेरा जीवन मुस्काए,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

राखी के इस मौके पर,
भाई-बहन का हो मिलन घर-घर,
दिल में रहे अपनापन,
रिश्ते में रहे चिरागपन,
हैप्पी रक्षाबंधन!

रक्षा का ये धागा प्यारा,
जोड़े रिश्तों का सहारा,
हर पल मिले स्नेह का साथ,
खुशियों से भर जाए जीवन का पथ,
शुभ रक्षाबंधन!

राखी बांधते ही खिल जाए चेहरा,
भाई का वादा हो सुनहरा,
बहन की मुस्कान सदा बनी रहे,
भाई की ढाल जीवन में खड़ी रहे,
हैप्पी रक्षाबंधन!

राखी का धागा है मजबूत,
इसमें है प्रेम का सबूत,
भाई-बहन का अटूट बंधन,
हो सदा खुशियों से मंडन,
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

राखी का त्योहार लाए रौशनी,
रिश्ते में भर दे नई जिंदगानी,
भाई-बहन का प्यार अमर रहे,
दूरियां भी कमतर रहे,
हैप्पी राखी!

इस पावन दिन का वादा है,
स्नेह और रक्षा का धागा है,
भाई-बहन संग रहें सदा,
खुशियों का मौसम बना रहे हवा,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!