Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में प्रेम, विश्वास और रक्षा का विशेष सूत्र बांधती है। इस दिन शादीशुदा बहन या तो भाई के पास आती है या फिर भाई उसके पास पहुंचता है। अगर आप राखी पर अपने मायके नहीं जा पा रही हैं। आपका भाई आपकी ससुराल में पहली बार राखी बंधवाने आ रहा है तो उसको स्पेशल फील करवाने के लिए आप कुछ खास तरीके अपना सकती हैं। भाई का स्वागत करने से लेकर आवभगत कैसे करें, आइए जानें इसके बारे में।
ससुराल में इस तरह करें भाई का स्वागत
शादी के बाद अगर आपका भाई राखी बंधवाने के लिए आपकी ससुराल में आ रहा है तो सबसे पहले आरती के थाल के साथ उसका स्वागत करें। इसके बाद उसे मिठाई खिलाएं।
राखी बांधने की रस्म रखें खास
भाई को राखी बांधने की रस्म को खास बनाने की कोशिश करें। इसके लिए एक जगह को डेकोरेट करें। वहां भाई को तिलक लगाएं। आरती करें और अक्षत लगाएं। राखी बांधे फिर मिठाई खिलाएं।
रिटर्न गिफ्ट रखें तैयार
भाई चाहें छोटा हो या बड़ा अपनी सामर्थ अनुसार उसके लिए रिटर्न गिफ्ट तैयार रखें। आप उनकी पसंद या जरूरत के हिसाब से कुछ भी उपहार दे सकती हैं।
पसंदीदा व्यंजन करें तैयार
राखी बंधवाने के लिए आपके ससुराल आए भाई को खाना खिलाने के लिए पहले ही तैयारी कर लें। इसके लिए आप भाई का फेवरेट खाना बनाने की कोशिश करें। अगर संभव न हो पाए तो उसे बाहर खाना खिलाने ले जाएं।
अच्छे से करें विदाई
भाई जब राखी बंधवाकर वापस जाए तो संभव हो सके तो उसे छोड़ने के रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड तक वापस जाएं। अगर वो अपनी गाड़ी से आए हैं तो घर के बाहर तक उन्हें छोड़ने जरूर जाएं।
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: Rakhi 2025: रक्षाबंधन पर भाई-बहन के साथ इन गानों पर बनाएं रील, ट्रेडिंग Hindi Song की पूरी लिस्ट