Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Quotes: इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। गौरतलब है कि इस पावन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हुए उनकी लंबी उम्र की दुआ करती हैं। वहीं, बहन छोटी हो या बड़ी, भाई राखी बंधवाने के बाद उनकी रक्षा का वचन देता है। ये पर्व भाई और बहन के अटूट रिश्ते को मनाने का पर्व है। हालांकि, अगर काम या किसी अन्य वजह के चलते आप घर से दूर हैं और रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई या बहन से मिल नहीं सकते हैं, तो ऐसे में आप उन्हें प्यार भरे संदेश और शायरी शेयर कर स्पेशल फील करा सकते हैं।
इन संदेशों के साथ भाई और बहन को दें रक्षाबंधन की बधाई
जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा प्यार का।Happy Raksha Bandhan 2023
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।Happy Raksha Bandhan 2023
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुंआ है राखी।Happy Raksha Bandhan 2023
रेशम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।Happy Raksha Bandhan 2023
बहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हजार।Happy Raksha Bandhan 2023
है ये कच्चे धागों का बंधन लेकिन टूट के भी कभी टूट नहीं पाएगा,
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर और तिलक माथे पर सज जाएगा,
है ये बंधन एक विश्वास का,
जिंदगी भर साथ निभाएगा।Happy Raksha Bandhan 2023
भाई बहन के प्यार का बंधन है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता चाहे ढूंढ लो सारा जहान।Happy Raksha Bandhan 2023
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा।
भाई ने दिया इतना प्यार, ये जीवन मैंने उसपर वारा।
मां ने तो दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा।
राखी के दिन दुआ है मेरी, खुशियों से भर जाए तुम्हारा जहां सारा।Happy Raksha Bandhan 2023