Raksha Bandhan 2023 Home Decor Ideas: कोई भी बडा पर्व होने से पहले घर की साफ-सफाई तो काफी पहले से शुरू कर देते हैं। लेकिन इसके साथ अगर घर की साज-सज्जा हो, तो चार-चांद लग जाता है। रक्षाबंधन के मौके पर आप घर को सजाने के बारे में सोच रही है। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं कर पाए हैं और ऐन वक्त में घर को खूबसूरत बनाना है, तो हम आपके साथ ऐसे इकोफ्रेंडली टिप्स शेयर कर रहे हैं, जो आपके घर को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा।
DIY मेमोरी वॉल
भाई-बहन के लिए इससे बेहतर और क्या गिफ्ट हो सकता है। एक प्यारा सा मेमोरी वॉल। भाई-बहन की बचपन की प्यारी सी तस्वीरों से लेकर अभी तक की चुनिंदा तस्वीरों को लेकर फ्रेम में लगाकर दीवार में कोलाज में सजा सकती हैं। इसे देखकर आपका भाई के साथ रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा।
कुछ हैवी एक्सेसरीज करें इस्तेमाल
Vedas Exports के फाउंडर पलाश अग्रवाल के अनुसार, आपके घर के किसी कोने को खूबसूरत बनाने के लिए बस थोड़ी सी ट्रिक्स की जरूरत है। ऐसे में आप चाहे, तो इसे खूबसूरत बनाने के लिए फूलों के गमले, मेटालिक पेटर्न, जानवरों की प्यारी सी मूर्तियां या फिर टी लाइट मोमबत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका कमरा खूबसूरत नजर आ सकता है। लीविंग एरिया में आप ज्यादा लाइट्स जलाने के बदले आप कुछ फेस्टिव लुक दे सकते हैं। इसके लिए आप कैंडल्स, आर्टिफिशियल लाइट्स या फिर लैंप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका टाइम ही नहीं बचेगा, बल्कि इन चीजों को आप दोबारा इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
कुछ इको फ्रेंडली हो जाए
Sapana Carpet-mats के मैनेजिंग डायरेक्टर निशिथ गुप्ता अनुसार, फेस्टिवल सीजन में अगर घर में रंग-रोगन न हो, तो सब फीका लगता है। लीविंग रूम सहित घर के कुछ जगहों पर कलरफुल फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती है। ऐसे में आप खूबसूरत कुशन कवर, बेडशीट, कारपेट और मैट्स का इस्तेमाल कर सकती है। यह आपको ट्रेंडी लुक के साथ ट्रेडिशनल लुक भी देगा। कोशिश करें कि घर में थोड़ा सा बदलाव जरूर करें।
ताजे फूलों का करें इस्तेमाल
रक्षाबंधन के दिन ही आप चाहे, तो घर को ताजे फूलों और रंगोली से सजा सकती है। ये आपको घर को एक अलग ही लुक देगा। इसके साथ चारों ओर सिर्फ खुशियां ही खुशियां होगी। ऐसे में आप चाहे तो आम के पत्ते, गेंदे के फूलों को प्रवेश द्वार में लगा सकते हैं। इसके अलावा इन्हें आप दीवारों में माला की तरह लटका सकती है। इसके अलावा गुलाब, गेंदे की पंखुड़ियों आदि का इस्तेमाल करके इको फ्रेंडली रंगोली बना सकती है। इसके साथ ही मेहमानों के स्वागत के लिए घर के प्रवेश द्वार में कुछ दीपक जला सकती है।