इस साल भाई बहन का त्योहार यानी रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा। यह पावन पर्व पूरे देश में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है, यही वजह है कि साल भर बहन-भाई रक्षाबंधन के त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए उनकी कलाई पर राखी का रक्षा सूत्र बांधती हैं, तो वहीं बहन छोटी हो या बड़ी, भाई उनकी रक्षा का वचन देता है। इसके अलावा राखी बंधवाने के बाद भाई अपनी बहनों को गिफ्ट्स भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन के लिए एक खास गिफ्ट की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है।
इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे कमाल के गिफ्ट आइडियाज बता रहे हैं, जो यकीनन आपकी लाडली बहन को पसंद आने वाले हैं। वहीं, अधिक कमाल की बात यह है कि ये सभी गिफ्ट्स आपको आपके बजट में ही मिल जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में-
ईयरबड्स
गिफ्ट के लिहाज से ईयरबड्स एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आजकल मोबाइल के साथ ईयरफोन नहीं मिलते हैं, ऐसे में आप अपनी बहन को ईयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं। ये बजट में भी मिल जाएंगे साथ ही उन्हें काफी पसंद भी आने वाले हैं।
स्मार्ट वॉच
आजकल स्मार्ट वॉचेस का भी बहुत ज्यादा ट्रेंड है। ऐसे में अगर आप अपनी बहन को ये गिफ्ट में देते हैं, तो उन्हें ये काफी पसंद आने वाली है। इस वॉच में टाइम देखने से अलग वे इसमें किसी बात को याद रखने के लिए रिमाइंडर लगा सकती हैं, साथ ही अपनी सेहत का ख्याल भी रख सकती हैं। स्मार्ट वॉच के जरिए वे देख पाएंगी के दिन भर में वे कितने कदम चली हैं, उनकी हार्ट बीट कितनी है। इस तरह की वॉच में ब्लड प्रेशर का भी आसानी से पता लगाया जा सकता है।
हैंडबैग
आप अपनी बहन के लिए एक खूबसूरत सा हैंडबैग खरीद सकते हैं, जिसमें वे अपनी जरूरत का हर सामान रख सकती हैं। इसके लिए भी आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।
स्पा वाउचर
अगर आपकी बहन वर्किंग हैं या काम के चलते खुद के लिए समय नहीं निकाल पाती हैं, तो आपके उन्हें कुछ सुकून के पल गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए अपने उनके लिए एक स्पा सेशन बुक करा सकते हैं। ये अनोखा गिफ्ट उन्हें खुश करने का शानदार विकल्प साबित होगा।
पर्सनलाइज गिफ्ट
आप बहन के लिए पर्सनलाइज गिफ्ट भी तैयार करा सकते हैं, जैसे किसी तरह की कोई पर्सनलाइज ज्वेलरी बनवा सकते हैं या कोई एसेसरी दे सकते हैं। इसे देखकर यकीनन आपकी बहन का चेहरा खुशी से खिल उठेगा।
अगर बहन हो चाय की शौकीन
अगर आपकी बहन चाय की काफी शौकीन हैं और लाख मना करने के बाद दिन में कई बार पीती रहती हैं। ऐसे में आप उसकी सेहत को लेकर काफी परेशान रहते हैं, तो ऐसे में आप इस राखी ये स्पेशल गिफ्ट दे सकते हैं। Infused Kettle की ये विभिन्न तरह की चाय की हर एक चुस्की आपको तरोताजा तो कर ही देगी। इसके साथ ही सेहत को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाएगी।