रक्षाबंधन का त्यौहार करीब आने के साथ ही बाजारों में कई तरह की ‘राखियों’ की भरमार नजर आ रही है लेकिन आपके पास अपनी रचनात्मकता को दिखाते हुये राखियां बनाने का भी विकल्प है।
रंग-बिरंगी धागों, मोतियों से सजी, सलमें सितारों वाली , धागों एवं अलंकरणों वाली राखियों के अलावा कई तरह की राखियां बजारों में नजर आ रही हैं। यहां मुख्य जनपथ बाजार में लव इंडिया कॉन्सेप्ट स्टोर की एक कर्मचारी मंजू ने बताया कि बच्चों के मनपसंद टैडी बियर या लोकप्रिय कार्टून चरित्रों से सजी राखियां स्कूल जाने वाली लड़कियों में काफी लोकप्रिय है जो वे स्कूल जाने वाले अपने भाईयों को बांधेंगी।
उन्होंने बताया कि अपने आप यदि राखी बनानी हो तो उसके लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री में कैंची, विभिन्न आकार के कागज के टुकड़े आदि की जरूरत होती है ,इस सामग्री की कीमत 75 रूपया से लेकर 300 रूपया है। इस कच्चे माल से आप लगभग 10 से 15 राखियां बना सकते हैं।
गर इसके बाद भी कुछ कच्चा माल बच जाता है तो आप इसका इस्तेमाल अगले साल होने वाले रक्षाबंधन पर कर सकते हैं।’इस दुकान पर अपने आप बनाई गई तैयार राखियां भी मिल रही हैं जिसके किसी भी डिजायन की कीमत 95 रूपया है।