रक्षाबंधन का त्योहार इस साल तिथि के हिसाब से 30-31 अगस्त को दो दिनों तक मनाया जाएगा। ये त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को प्यार की डोर से बांधता है। रक्षाबंधन का ये त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर टीका लगाती है और कलाई पर राखी बांधती हैं। इसके साथ ही बहन अपने भाई की लम्बी उम्र और उसकी सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। बहनें इस दिन की तैयारी काफी हफ्तों पहले करना शुरु कर देती हैं।

रक्षाबंधन के इस त्योहार पर सबसे अहम चीज होती है राखी, जिसे सेलेक्ट करने में महिलाएं बेहद दिलचस्पी दिखाती हैं। महिलाएं अपने भाई के हाथ पर सबसे खूबसूरत,टिकाऊ और बेहतरीन कल कॉम्बिनेशन के साथ तैयार राखी बांधना चाहती हैं। रक्षाबंधन के दिन आप भी अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बेहतरीन राखी खोज रही हैं तो हम आपको कुछ ऐसी राखी डिजाइन के बारे में बताते हैं जिन्हें आप देखते ही पसंद कर लेंगी और ये अपने भाई की कलाई पर खूबसूरत भी दिखेगी।

इस बार बाजार में बायोडिग्रेडेबल राखियां आई हैं जो देखने में बेहद कलात्मक हैं। ये राखियां भाइयों को काफी पसंद भी आने वाली हैं। वहीं इस बार पेट के लिए भी राखियां तैयार की गई है। फर्न्स एन पेटल्स (Ferns N Petals)ने रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए राखी के कुछ खास डिजाइन बनाएं हैं जो आपकी पसंद पर खरे उतरेंगे। इन राखी को आप अपनी पसंद के मुताबिक ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। आइए कुछ खास डिजाइन के बारे में जानते हैं जिन्हें आप अपने भाई की कलाई पर बांध सकती हैं।

Latest Rakhi Designs
Latest Rakhi Designs

प्लांटेबल राखी खरीदें बेहद खूबसूरत और टिकाऊ है

बायोडिग्रेडेबल सीड पेपर से बनी, पुनी बॉन्ड प्लांटेबल राखी न केवल भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है,बल्कि एक टिकाऊ राखी भी है। बीज पेपर ग्रीटिंग कार्ड के साथ तैयार इस राखी से इस्तेमाल के बाद प्लांट भी तैयार किया जा सकता है। ये प्लांट भाई-बहन के बंधन और प्यार का प्रतीक होगा।

Latest Rakhi Designs

पेट्स राखी

रक्षाबंधन के दिन आप अपने पालतू जानवर को राखी बांधकर उसके साथ प्यार का रिश्ता कायम करना चाहती है तो बाजार में पेट राखी भी मौजूद है। आप इस राखी को अपने पालतू कुत्ते को भी बांध सकती हैं। अगर आपके भाई के बाद डॉगी या किसी अन्य पेट्स को राखी बांधनी चाहती हैं, तो उसके लिए भी स्पेशल गिफ्ट्स मौजूद है। pawpetisserie.com लेकर आया है राखी के खास मौके पर पेट्स के लिए स्पेशल गिफ्ट। इस बॉक्स को आपको बिस्कुट राखी के साथ कई प्यारी सी चीजें मिल सकती है। जिसकी कीमत भी काफी कम है।

Latest Rakhi Designs

हार्ट शेप राखी

प्यार के इस रिश्ते को दिल से निभाने के लिए हार्ट शेप राखी बेहद खूबसूरत है। यह राखी दिल के आकार में बनाई गई है जो प्यार,खुशी और स्नेह का प्रतिनिधित्व करती है। आप इस राखी को भी अपने भाई की कलाई पर बांधने के लिए ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस राखी में आप अपने भाई के साथ अपना फोटो भी फ्रेम करा सकती हैं। ये खूबसूरत राखी आपके भाई को बेहद पसंद आएगी। आप इसे ऑनलाइन https://www.fnp.com/rakhi-lp खरीद सकती हैं। https://www.hinditechknow.com/ पर आप अपनी पसंद की राखी खरीद सकती हैं।