Raksha Bandhan suit for women: रक्षाबंधन के लिए बहनें शॉपिंग और तैयारियों में जुट गई हैं। इस दिन हर लड़की और महिला सादगीभरा लुक रखना चाहती है। अगर आप भी अभी तक रक्षाबंधन के पर क्या पहनें इस सवाल को लेकर कंफ्यूज हैं तो बाजार से कॉटन फैब्रिक लेकर ट्रेंडी सूट सिलवा सकती हैं।
अगर आपके पास ट्रेलर भैया के पास चक्कर काटने का समय नहीं है तो बाजार से रेडिमेट लैटेस्ट डिजाइन्स के कॉटन सूट खरीद भी सकती हैं। इससे आपको कम दाम में ही स्टाइलिश लुक मिलेगा। यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन सूट डिजाइन्स के आइडिया लेकर आए हैं।

रक्षाबंधन के लिए आप ऐसा Beautiful embroidered suit तैयार करवा सकती हैं। इसमें साइड से की गई कढ़ाई बेहद सुंदर है।

lace design suit भी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इन्हें ऑफिस से लेकर घर में पहना जा सकता है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।

त्योहार पर ट्रेडिशन लुक के लिए आप ऐसा modern suit with baju design तैयार करवा सकते हैं। इसमें आप प्लेन कपड़ा लें और सूट बनवाएं। इसके साथ हैवी दुपट्टा कैरी करें।
यहां देखें कॉटन सूट की लेटेस्ट ट्रेंडी डिजाइन्स




