शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। दोनों की मुलाकात के बाद एक तस्वीर भी सामने आई थी। इस पर खूब चर्चा हुई थी और एक तरीके से सियासी घमासान छिड़ गया था। दरअसल, इस तस्वीर में राकेश झुनझुनवाला बैठे और पीएम मोदी खड़े नजर आ रहे थे। कहा गया कि झुनझुनवाला स्वास्थ्य कारणों से उठने में असमर्थ थे।

अब राकेश झुनझुनवाला ने एक हिंदी दैनिक के लिए लिखे अपने लेख में पीएम मोदी से मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया है कि उनकी पत्नी के अनुरोध पर प्रधानमंत्री मोदी मेरे पास आए और तस्वीर खिंचाने के लिए तैयार हुए थे।

‘दैनिक जागरण’ में प्रकाशित लेख में राकेश झुनझुनवाला लिखते हैं, ‘जब मैं उनसे मिला तो उनकी विनम्रता देखकर हतप्रभ रह गया था। करीब 18-20 घंटे काम करने के बाद भी उनके चेहरे पर शिकन का कोई नामो-निशान नहीं था। उनके साथ फोटो खिंचाने के लिए मेरी पत्नी के अनुरोध पर वह मेरे पास तक आए और सेहत संबंधी कठिनाइयों को देखते हुए दयालुता से मेरी उठने में मदद की। इसके बाद मैं और मेरी पत्नी उनके साथ फोटो खिंचा सके। यह छोटा-सा घटनाक्रम उनके विनम्र स्वभाव को दर्शाता है। उनके जैसे लोकप्रिय नेता के लिए ऐसा स्वभाव करना आसान नहीं है।’

क्यों पहनी थी मुड़ी-तुड़ी शर्ट?: दोनों की मुलाकात के बाद सामने आई तस्वीर में राकेश झुनझुनवाला खड़े हुए नजर आ रहे थे। इस तस्वीर में उनकी शर्ट पर काफी सिलवटें नजर आ रही थीं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी चर्चा करनी शुरू कर दी थी तो ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में इस पर जवाब देते हुए राकेश झुनझुनवाला ने कहा था, ‘मैंने 600 रुपए देकर शर्ट प्रेस करवाई थी, लेकिन वो खराब हो गई थी। अक्सर हम गाड़ी में बैठकर जाते हैं या कहीं बैठ जाते हैं तो ‘Linen’ की शर्ट पर सिलवटें आ जाती हैं और उस समय भी मेरे साथ ऐसा ही हुआ था।’

कैसे शुरू हुआ था सफर? आज राकेश झुनझुनवाला और उनका परिवार 22,300 करोड़ रुपए की संपत्ति का मालिक है। लेकिन ये सफर उनके लिए आसान नहीं था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, ‘मेरे माता-पिता कभी नहीं चाहते थे कि मैं शेयर बाजार में निवेश करूं। उन्होंने मुझपर CA करने का दबाव बनाया था। मैंने CA किया भी, लेकिन उसके बाद फिर शेयर बाजार में निवेश करने का फैसला किया तो पिता ने कहा कि पैसे के लिए मेरे पास आने की जरूरत नहीं है। मैंने भाई के क्लाइंट से पैसे लेकर निवेश करना शुरू किया था और कुछ ही समय में अपने पैसे दोगुने कर लिए थे।’