Rajputi Chiffon Saree: साड़ी में हर महिला बेहद सुंदर नजर आती है। साड़ी में न केवल उन्हें ट्रेडिशनल लुक मिलता है। बल्कि उसके साथ थोड़े से सटल मेकअप, खुले बाल और कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज उनके पूरे लुक को निखार देता है। इन दिनों Rajputi Chiffon Saree काफी पसंद की जा रही है।

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी को अक्सर राजपूती शिफॉन साड़ी पहने देखा जा सकता है। दीया कुमारी आमतौर पर साड़ियां पहनती हैं। उनकी राजसी साड़ियों का कलेक्शन काफी पसंद किया जाता है। अपनी जड़ों से जुड़ी दीया कुमारी की साड़ियां हमेशा राज्य के जीवंत रंग, समृद्ध शिल्प इतिहास को दर्शाता है। अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी सादगी को देखकर कोई दिल हार जाए तो आपको ये ट्राई करनी चाहिए। सर्दियों में शादी-पार्टी में जाते समय आप इसे कोर्ट-ब्लेजर के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें न केवल आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी बल्कि ग्रेसफुल भी लगेंगी।

फ्लोरल शिफॉन साड़ी

डिप्टी सीएम दीया कुमारी को अक्सर फ्लोरल शिफॉन साड़ी पहने देखा जाता है। आप भी अपने लिए ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। इसमें आपको एक से बढ़कर एक कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। इसे आप ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप करें। साथ में रॉयल कुंदन और पर्ल वाले नेकलेस पहनें। इससे आपको रॉयल लुक मिलेगा।

सिंपल शिफॉन साड़ी

राजकुमारी दीया को कई बार अपनी नानी की तरह फूल पत्तियों की प्रिंट वाली सिंपल शिफॉन की साड़ियों में देखा जा सकता है। इसके साथ ही आप इस तरह की हैंड पेंटेंड साड़ियां काफी रिच लुक देती हैं। सिंपल मिनिमल ड्रेप के साथ सादगी भरा लुक काफी लोगों के मन को भा गया।

लहरिया शिफॉन साड़ी

लहरिया शिफॉन साड़ी का लुक भी बहुत ही प्यारा लगता है। इसमें आप लाइट कलर से लेकर डार्क कलर मिल जाएंगे। सिंपल साड़ी से लेकर हैवी वर्क वाली साड़ी आप अपनी पसंद के मुताबिक पहन सकती हैं।