कान में कई सेंसिटिव नर्व्स होते हैं जिसकी वजह से कान में खुजली होना सामान्य होता है। कान में खुजली होने से कई लोग परेशान रहते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए लोग दवाइयों का सेवन करते हैं, लेकिन यह हानिकारक हो सकता है। दवाइयों के कई साइड इफेक्ट्स होते हैं और इससे कान का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। ऐसे में घरेलू उपचारों का इस्तेमाल आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। ये उपचार आपके कान के स्वास्थ्य को किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि यदि आपके कान में अधिक खुजली हो रही है तो आप डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि इस परिस्थिति में खुद से किसी प्रकार का इलाज आपके कान के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

एलोवेरा
एलोवेरा का इस्तेमाल आपके कान के पीएच के स्तर को नियंत्रित करता है साथ ही कान के टिशू में होने वाले सूजन को भी कम करता है जिससे खुजली की समस्या कम हो जाती है। एलोवेरा के रस को कान में डालें। इससे कान की खुजली कम होती है।

सिरका
सफेद सिरका कान की खुजली को दूर करने का एक बेहतर विकल्प होता है क्योंकि यह कान में मौजूद गंदगी को साफ करता है जो कान के दर्द का कहीं ना कहीं एक कारण होता है। सिरका का इस्तेमाल करने के लिए बराबर मात्रा में इसे रबिंग एल्कोहल के साथ मिला लें और फिर कान मे 2-3 बूंद डाल लें। इससे आपको आराम मिलेगा।

गुनगुना तेल
कान के दर्द के लिए हल्का गुनगुना तेल एक बेहतर विकल्प होता है। यह आपके कान में मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणुओं को नष्ट करने में मदद करता है। तेल को हल्का गुनगुना कर के कान में 2-3 बूंद डाल लें। इससे आपको कान के दर्द से आराम मिलेगा।

पानी
कान में खुजली होने के कारण कई कारण होते हैं। एक कारण कान में कीड़ा चले जाना भी होता है। ऐसे में आप कान में पानी डालकर लेट जाएं, इससे आपके कान से कीड़ा निकल जाएगा।