सर्दियों का मौसम इंसानों के साथ-साथ पालतू कुत्तों के लिए भी काफी परेशानी भरा होता है। ठंडी हवा, तेजी से गिरता तापमान और नमी कई बार कुत्तों की सेहत पर बुरा असर डालते हैं। इससे कुत्ते बीमार भी हो सकते हैं। अगर आप अपने घर में कुत्ता पालते हैं, तो कुछ खास तरीकों से उसकी देखभाल कर सकते हैं। इससे कुत्ता सुरक्षित रहेगा और ठंड से भी बचा रहेगा।
गर्माहट का रखें खास ध्यान
सर्दियों में कुत्तों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म रखना बहुत जरूरी है। घर में कुत्ते के सोने की जगह पर मोटा बिस्तर, कंबल या मैट बिछाएं। अगर कुत्ता बाहर रहता है, तो उसकी जगह को हवा और नमी से बचाकर रखें। आप कुत्ते को स्वेटर या जैकेट भी पहना सकते हैं।
खानपान का रखें खास ध्यान
ठंड के मौसम में कुत्तों के खानपान का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। ऐसे में उनके भोजन में पौष्टिक आहार शामिल करें। इसके लिए आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं। इस मौसम में कुत्ते को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाना भी जरूरी है।
नहलाने और सफाई में बरतें सावधानी
सर्दियों में कुत्तों को बार-बार नहलाने से बचें। जरूरत पड़ने पर ही हल्के गुनगुने पानी से नहलाएं और तुरंत अच्छी तरह सुखा दें। इसके अलावा उनके पंजों और कानों की नियमित सफाई करें।
कुत्तों को कब टहलाएं?
ठंड में बहुत अधिक ठंड के समय कुत्तों को टहलाने से बचना चाहिए। धूप निकलने के बाद या शाम के समय हल्की ठंड में टहलाना बेहतर होता है। बाहर जाते समय कुत्ते को गर्म कपड़े पहनाना न भूलें।
