Valentine Week 2025: वेलेंटाइन डे आने वाला है और इसकी शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है। सबसे पहले आता है रोज डे (Rose Day) और फिर अगले दिन 8 फरवरी को आता है प्रपोज डे (Propose Day February 8)। अगर आप उन लोगों में से हैं जो कि प्रपोज डे की स्पेशल तैयारी में हैं और अपने पार्टनर को प्रपोज करने की प्लानिंग में हैं तो आप रिंग के लिए इस स्पेशल डिजाइन को चुन सकते हैं। इन दिनों रिंग्स में कई लेटेस्ट डिजाइन आ गए हैं जो हल्के हैं और देखने में ये बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। तो जानते हैं इन रिंग्स के डिजाइन के बारे में।
प्यार का इजहार करने के लिए बेस्ट हैं Proposal Ring के ये डिजाइन
लव सॉन्ग रिंग-The Love Song Ring
लव सॉन्ग रिंग देखने में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। इनमें आपको कई प्रकार के सुंदर डिजाइन नजर आ सकते हैं। पर खास बात ये है कि इस रिंग में कुछ कोट्स लिख रहते हैं जो कि बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। इन रिंग्स में लव मैसेज भी लिखे रहते हैं जिन्हें पढ़कर आपको अपने पार्टनर पर प्यार आएगा। तो आप इन लव सॉन्ग रिंग को पसंद कर सकती हैं।
कपल रिंग-Couples Ring
कपल रिंग देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इनमें आपको कई सारे डिजाइन देखने को मिलेंगे। इनमें आपको कपल के नाम के साथ रिंग डिजाइन मिल जाएंगे जो कि देखने में अलग से खूबसूरत दिखते हैं। इनमें आपको फूल-पत्तियां, बर्ड और कई सारे पर्सनल टच देने वाले डिजाइन भी मिल जाएंगे। ये रिंग आपके हर लुक के साथ परफेक्ट नजर आएगा।
सॉलिटेयर रिंग-Solitaire Rings
सॉलिटेयर रिंग देखते ही आपको खुशी होगी। सॉलिटेयर रिंग असल में इंगेजमेंट रिंग की तरह ही होता है जो कि एक गर्ल हो या बॉय दोनों ही पार्टनर के लिए परफेक्ट होता है। सॉलिटेयर रिंग एक दूसरे के साथ मैच भी करते हैं और अगर आप अपने रिश्ते को लेकर इतने गंभीर हैं कि इसे एक नए लेवल पर ले जाना चाहते हैं तो इस रिंग का चुनाव कर सकते हैं।
प्लेटिनम रिंग-Platinum Rings
प्लेटिनम रिंग काफी खूबसूरत लगते हैं। इनमें आपको अलग-अलग डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। सबसे अच्छी बात ये है होती है कि ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए भी ये परफेक्ट है। इस हर कोई पसंद करता है और ट्राई कर सकता है। तो आप प्लेटिनम रिंग अपने पार्टनर के लिए ले सकते हैं। आगे जानते हैं ट्रेंड में हैं इन दिनों चांदी के छल्ले, कूल दिखने के लिए ट्राई करें ये डिजाइन