Burnt cooker cleaning tips: खाना बनाते समय कई बार ऐसा होता है कि लोग दूसरे कामों में व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में प्रेशर कुकर के अंदर खाना जल जाता है। इससे कुकर के तले पर काले धब्बे या जली परत जम जाती है, जिसे साफ करना काफी मुश्किल होता है।
वहीं, कई लोग इसे क्लीन करने के लिए मार्केट में मौजूद स्क्रबर या केमिकल्स का उपयोग करते हैं। हालांकि, कई बार हार्ड केमिकल के उपयोग से कुकर की चमक चली जाती है। ऐसे में आप इसे किचन में ही मौजूद बेकिंग सोडा की मदद से आसानी से क्लीन कर सकते हैं।
जला हुआ कुकर कैसे साफ करें – How to clean burnt cooker bottom
जले कुकर को क्लीन करने के लिए आप सबसे पहले कुकर को ठंडा कर लें। अब इसे पानी में डाल दें, जिससे जली हुई सतह थोड़ी नरम हो जाए। अब उसमें 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और हल्का मिलाएं। अब कुकर को गैस पर रखें और इसमें रखा पानी 10-15 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें। अब कुकर को फिर से ठंडा होने दें। अब आप इसे नरम स्क्रबर या ब्रश की मदद से जली परत पर रगड़ें। इस तरह काले दाग आसानी से हट जाएंगे। आप अंत में इसे साफ पानी से धो लें। इस तरह जले कुकर को आसानी से साफ कर सकते हैं।
जड़ से लेकर पत्तों तक… कई बीमारियों का रामबाण इलाज है गिलोय, इस तरह गमले में लगाएं इसका पौधा
इस तरह भी करें साफ
अगर आपके पास बेकिंग सोडा नहीं है, तो जले कुकर को आप नींबू के रस और नमक से भी क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए आप ऊपर बताए गए स्टेप्स में बेकिंग सोडा की जगह नींबू का रस और नमक का उपयोग कर सकते हैं। इससे जला हुआ दाग भी आसानी से क्लीन हो जाएगा।