कई बार ऐसा होता है कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद भी प्रेग्नेंसी की नौबत नहीं आती। मां बनने की ख्वाहिश लिए बहुत सी महिलाएं इस सवाल का जवाब जानना चाहती हैं कि आखिर किन वजहों से उनके कंसीव करने में रुकावट आती है। शारीरिक संबंध बनाने के बावजूद भी अगर आप कंसीव नहीं कर पा रही हैं तो उसके पीछे बहुत से कारण होते हैं। ये कारण इतने गंभीर भी नहीं होते कि उनके बारे में सोचकर परेशान हुआ जाए बल्कि ये वो छोटी-मोटी गलतियां होती हैं जो शारीरिक संबंध बनाने के दौरान कपल्स की ओर से की जाती हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्रेग्नेंसी की राह में बाधक हैं।

1. प्रेग्नेंसी शारीरिक संबंध बनाते समय आपकी स्थिति पर काफी हद तक निर्भर करता है। बैठकर या फिर खड़े होकर शारीरिक संबंध बनाने से गुरुत्वाकर्षण आपके विरुद्ध काम करता है। इससे वीर्य योनिमार्ग से बाहर बह जाता है और प्रेग्नेंसी की संभावनाएं कम हो जाती हैं।

2. अगर आप कंसीव करना चाहती हैं तो हर तरह के गर्भनिरोधकों का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद करना होगा।

3. पुरुषों का महिलाओं के वेजिना में स्खलित न होना भी प्रेग्नेंसी की राह में बाधक होता है। प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ाने के लिए जरूरी है कि पुरुष अपना स्पर्म गर्भाशय के सबसे नजदीक स्खलित करे।

4. अनियमित और बहुत कम मात्रा में शारीरिक संबंध बनाना भी प्रेग्नेंसी की राह में बाधक होता है।

5. अंडों के बहुत ज्यादा देर तक फर्टिलाइज न होने पर भी प्रेग्नेंसी नहीं होती। अंडोत्सर्ग के 12-24 घंटों के भीतर अंडों के फर्टिलाइज होने की क्षमता सबसे ज्यादा होती है। इसलिए अगर यह मौका छूटा तो फिर प्रेग्नेंसी के लिए अगले महीने का इंतजार करना पड़ सकता है।

6. ऐसी सेक्शुअल पोजिशन जिसमें महिला ऊपर हो, उसमें भी प्रेग्नेंसी के चांस कम ही होते हैं। ऐसे में यह ध्यान रखना जरूरी है कि कन्सीव करने के लिए गुरुत्वाकर्षण काफी मैटर करता है।