प्रेग्नेंसी ना सिर्फ महिला के लिए बल्कि पुरूषों के जीवन का खास पल होता है क्योंकि वह भी जीवन के एक नए पड़ाव को महसूस कर रहे होते हैं। उन्हें भी पिता बनने का सुख मिलता है। प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला को खास ध्यान और प्यार की जरूरत होती है क्योंकि उनके शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अक्सर चिंता और तनाव की समस्या भी रहती है। ऐसे में एक अच्छा पति वही है जो अपनी पत्नी की हर परेशानी को समझे और उसका ख्याल रखें। आइए जानते हैं प्रेग्नेंट पत्नी का ख्याल कैसे रखना चाहिए।
ध्यानपूर्वक गाड़ी चलाएं:
जब आप अपनी पत्नी के साथ कही जाते हैं तो ध्यान रहे कि वह प्रेग्नेंट है और इस बात को ध्यान में रखते हुए गाड़ी चलाएं। हल्का सा भी झटका नहीं लगना चाहिए वरना आपकी पत्नी और बच्चे दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
पत्नी का कॉल जरूर उठाएं:
जब भी आप घर से बाहर रहें और आपकी पत्नी कॉल करें तो आपको तुरंत फोन उठा लेना चाहिए। हो सकता है उन्हें आपकी जरूरत हो या उन्हें कुछ सामान मंगवाना हो। कोई इमरजेंसी भी हो सकती है, तो आपको हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है।
उन्हें प्यार करें:
एक प्रेग्नेंट महिला को प्यार की खास जरूरत होती है। ऐसे में उन्हें हर तरह की खुशी देने की कोशिश करें। जरूरत पड़ने पर उनके पैरों और कमर की मसाज भी करें क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत दर्द रहता है। इसके अलावा आप उनके लिए पार्लर में मसाज सेशन भी बुक कर सकते हैं।
घर के कामों में मदद करें:
प्रेग्नेंसी के दौरान आप अपनी पत्नी के घर के कामों को कम करें जैसे- ग्रॉसरी की चीजें खरीद कर ला दें, खाना खाने के बाद प्लेट हटा दें, चाय पिलाएं और उनके लिए नाश्ता भी बनाएं। इससे उनका काम तो कम होगा ही बल्कि उन्हें अच्छा भी महसूस होगा।
