वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है, इस पूरे हफ्ते खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अपनी स्किन की केयर करना अभी से शुरू कर दीजिए। खूबसूरत दिखने के लिए स्किन की रंगत में निखार आना जरूरी है। स्किन में निखार लाने के लिए आप पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल कीजिए।
पुदीना स्किन की रंगत में निखार लाता है, साथ ही स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है। चेहरे पर अगर ब्लैकहेड्स हैं तो उन्हें दूर करता है। बढ़ती उम्र के चेहरे पर निशान दिख रहे हैं तो पुदीना उनपर भी असरदार है।
पुदीन के स्किन के लिए फायदे: पुदीने की पत्तियां स्किन का ट्रीटमेंट करने में बेहद असरदार हैं। इसका स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन में होने वाली जलन और खुजली से निजात मिलती है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल तत्व स्किन संक्रमण से बचाव करते हैं और स्किन में निखार लाते हैं। आइए जानते हैं कि इतने गुणों से भरपूर पुदीना का स्किन पर कैसे इस्तेमाल करें।
स्किन पर निखार लाने के लिए पुदीना का इस्तेमाल: आप स्किन में निखार लाना चाहती हैं तो पुदीना की पत्तियों को पीस लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं स्किन में कुदरती निखार दिखेगा।
चेहरे की ड्राईनेस दूर करेगा: वैलेंटाइन वीक में स्किन पर निखार लाना चाहती हैं तो पुदीने की पत्तियों को चेहरे पर लगाएं। पुदीने की पत्तियों को चेहरे पर लगाने के लिए उसे मिक्सर में डालकर पीस लें और उसमें केला भी मिक्स कर लें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं चेहरे पर पूरे हफ्ते निखार दिखेगा।
नैचुरल ग्लो करेगा यह पेस्ट: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए जरूरी नहीं है कि आप कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप पुदीने के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। पुदीने की पत्तियों को पीस कर उसका पेस्ट बना लें और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं। इस पेस्ट को 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं, चेहरे पर निखार दिखेगा।
मुहांसों से निजात दिलाएगा: मुहांसों से परेशान हैं तो पुदीना का पेस्ट आपके चेहरे को मुहांसों से मुक्ति दिलाएगा। पुदीना की पत्तियों को पीस कर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं और चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। पंद्रह मिनट के बाद चेहरा वॉश कर लें आपको जल्द ही मुहांसों से निजात मिलेगी।
टैनिंग रिमूव करेगा: चेहरे पर टैनिंग से परेशान हैं तो उसे दूर करने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप पुदीना की पत्तियों को चेहरे पर लगाएं। पुदीना की पत्तियां टैनिंग रिमूव करने में बेहद असरदार साबित होंगी।