Potato Face Pack For Glowing Skin:आलू हमारी डाइट का अहम हिस्सा है जिसका सेवन हम दिनभर के खाने में एक से दो बार करते हैं। आलू का सेवन सेहत के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही स्किन के लिए भी फायदेमंद है। गर्मी में आलू का पैक स्किन को नैचुरल तरीके से ग्लोइंग और चमकदार बनाता है। स्किन पर आलू का फैस पैक लगाने से चेहरे पर चमक आती है, साथ ही स्किन से संबंधित बीमारियों से भी बचाव होता है। आलू स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और स्किन को पोषण देता है।
आलू का इस्तेमाल स्किन पर टॉनिक की तरह असर करता है। आलू में ढेर सारा पोटैशियम मौजूद होता है जो स्किन के दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को दूर करने में काफी सहायक होता है। आलू का फेस पैक ना सिर्फ चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करता है बल्कि स्किन को साफ और स्मूथ भी बनाता है।
चेहरे पर आलू के रस का इस्तेमाल करने से स्किन पर बढ़ती उम्र के निशान दूर होते हैं। आलू के रस में विटामिन बी6 पाया जाता है जो बेहतरीन एंटी एजिंग के रुप में काम करता है। आलू के जूस का इस्तेमाल करने से झुर्रियां, फाइन लाइन्स दूर होती हैं और चेहरे पर कसावट आती है। आइए जानते हैं कि स्किन के लिए उपयोगी आलू का फैस पैक कैसे तैयार करें।
सामग्री
- एक आलू
- एक प्याज
- एक चम्मच शहद
- एक चम्मच दही
आलू का फैस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें। अब आलू को छीलकर उसे कद्दूकस कर लें। इस आलू में एक प्याज भी कद्दूकस करके डाल लें। इन दोनों चीजों में दही और शहद मिलाकर उसे अच्छे से मिक्स कर लें आपका पैक तैयार है।
आलू के पैक का कैसे करें इस्तेमाल
आलू के पैक को चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले चेहरा पानी से वॉश कर लें और टॉवल से अच्छे से पोछ लें। अब पैक को चेहरे पर लगाते हुए गर्दन तक लगाएं। इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और फिर चेहरा पानी से वॉश कर लें। इस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे पर निखार आएगा और स्किन में नमी बनी रहेगी।