अक्सर आपने नोटिस किया होगा कि सरोजिनी और अट्टा मार्केट से कुछ लोग अच्छी शॉपिंग कर लाते हैं तो कुछ लोग ठगाई का शिकार हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपको ये जानना चाहिए कि सरोजिनी और अट्टा मार्केट जैसे बाजार से हमें किस तरह से शॉपिंग करना चाहिए। दरअसल, इस तरह के सस्ते मार्केट से शॉपिंग करते समय अक्सर ये देखा जाता है कि कपड़े खराब निकल जाते हैं और फिर आपको अपना पैसा व्यर्थ लगता है। ऐसी स्थिति में आपको इन जगहों से कपड़ा खरीदते समय कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही शॉपिंग टिप्स और ट्रिक्स।
सरोजिनी और अट्टा मार्केट में खरीदारी कैसे करें-Sarojini nagar atta market shopping tips
कपड़ों के हाथ और कॉलर को देखें
कपड़ों के हाथ और कॉलर को देखकर आप ये पता कर सकते हैं कि कपड़ा कहीं पुराना तो नहीं। दरअसल, किसी भी कपड़े में कुछ प्वाइंट्स ऐसे होते हैं जहां से आप इसका पुरानापन और घिसने का पता लगा सकते हैं। अगर कॉलक देखें और यहां दाग नजर आ रहा है तो या यहां का कपड़ा घिसा हुआ सा लग रहा है तो इन कपड़ों को खरीदने से बचें। इसी प्रकार से आप कॉलर देखकर भी कपड़े के घिसने का पता लगा सकते हैं। इसी प्रकार से आप पैंट और जीन्स का भी पता लगा सकते हैं।
कपड़ों की रंगत और चमक देखें
कपड़ों की रंगत और चमक देखकर आप समझ सकते हैं कि ये कितना पुराना है। नए कपड़ों की चमक आपको दूर से ही नजर आएगी जबकि पुराने कपड़े डल लग सकते हैं। इसके अलावा कुछ कपड़े देखने में अजीब लग सकते हैं। इसके अलावा आप कपड़ों के धागों को पास से देखें तब भी समझ जाएंगे कि कपड़ा घिस चुका है और खराब हो गया है। इस प्रकार से आप अच्छे कपड़ों की पहचान कर सकते हैं।
ऑनलाइन ब्रांड के दाम से तुलना करें
आप जब इन कपड़ों को खरीदने जाएं तो पहले दिमाग में एक रेट स्केल रखें। जैसे कि आप ऑनलाइन ब्रांड देखकर दिमाग में एक आईडिया ले सकते हैं कि यहां कपड़े इतने दाम का है तो बाहर या सस्ते बाजारों में ये कितने दाम का होना चाहिए। इन तमाम बातों का ध्यान रखते हुए आप इन चीजों की शॉपिंग करें और ठगी से बचे रहें। तो अब से जब भी इन सस्ते बाजारों से कपड़े खरीदने जाएं तो इन प्वाइंट्स को दिमाग में रखें। आगे जानते हैं Latest sofa cover design 2024: कौन सा सोफा कवर बेस्ट है? जानें इस समय के 5 फेमस ट्रेंडी डिजाइन