Platform Heels for Girls: आज के समय में फैशन की दुनिया में नए-नए ट्रेंड आते रहते हैं। हालांकि, कुछ स्टाइल तो ऐसे होते हैं, जो हमेशा के लिए ट्रेंड में बने रहते हैं और कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। इन्हीं में से प्लेटफॉर्म हील्स (Platform Heels) एक हैं।

दरअसल, प्लेटफॉर्म हील्स पहनने में काफी आरामदायक होती हैं। यही कारण है कि लड़कियों के बीच आज के समय इस हील्स का क्रेज बना हुआ है। पार्टी लुक, ऑफिस लुक या फिर कैजुअल आउटिंग, प्लेटफॉर्म हील्स हर ड्रेस के मौके पर मैच की जा सकती हैं। इन हील्स को आप जींस-टॉप, साड़ी या फिर कुर्ती के साथ भी कैरी कर सकती हैं। वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी इसको आप मैच कर सकती हैं।

फोटोः Pinterest

अगर आप ऑफिस या फिर पार्टी के लिए कम्फर्टेबल फुटवियर की तलाश में हैं, तो आप प्लेटफॉर्म हील्स पर विचार कर सकती हैं। इसे कैरी करने से आपका लुक ग्लैमरस नजर आएगा।

फोटोः Pinterest

प्लेटफॉर्म हील्स पहनने से पैरों पर अधिक प्रेशर नहीं पड़ता। इसकी मोटी सोल कदमों को कम्फर्ट देती है। आप इसे लंबे समय तक भी पहन सकती हैं। इसे पहनने से आपकी हाइट हल्की बढ़ी नजर आती है, जिससे आपकी पर्सनैलिटी में निखार आता है।

फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest